CG: Crime-Lormiछत्तीसगढ़न्यूजपुलिस

अज्ञात व्यक्ति की हत्या ! मृतक के सॉर्ट पीएम में उल्लेख? शिनाख्त नही होने पर पुलिस ने शव दफनाया…

नहर में मिली अज्ञात व्यक्ति की शव का सार्ट पीएम रिपोर्ट पुलिस को मिल गया है। डॉक्टर ने होमोसायडल का उल्लेख किया ह

हरिपथ-लोरमी – 24 जुलाई सोमवार को नगर के डोंगरिया मार्ग में स्थित जुगनू फर्नीचर के सामने नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश कम्बल में लिपटी मिली थी।जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी !  मृतक का सार्ट पीएम रिपोर्ट में होमोसायडल का उल्लेख डॉक्टर ने किया है।

पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जाॅच पंचनामा कर अज्ञात लाश को बुधवार को मृतक के शिनाख्त नही होने पर  पुलिस विभाग ने स्थानीय  मुक्तिधाम टीम के सहयोग से शव को दफनाया दिया। 

ज्ञात हो कि 22 जुलाई सोमवार की सुबह 7.45 बजे जुगनू फर्नीचर के मालिक द्वारा थाने में सुचना दिया कि उसके घर के सामने नहर में एक अज्ञात व्यक्ति शव कम्बल में मिला था।

हत्या कर फेंकी लाश?पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 बतायी जा रही है। मृतक के सिर में भारी वस्तु के चोट से मौत होना बताया है। पुलिस को बुधवार को मृतक का सार्ट पीएम रिपोर्ट मिला जिसमे होमोसायडल का डॉक्टर ने उल्लेख किया है।

शिनाख्त नही हुई!पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए नोटिस जारी कर सोशल मीडिया एवं आस पड़ोस के थानों में मृतक के फोटो भेजा गया लेकिन पहचान नही  होने पर पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कर लाश को हॉस्पिटल के मरच्यूरी में रखा गया था।पुलिस अज्ञात अपराधियो की तलाश कर रही है पुलिस के द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। आसपड़ोस से पुछताछ कर हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है। 

टीम ने की मदद-बुधवार को पुलिस ने मुक्तिधाम टीम के सहयोग से नगर के मुक्तिधाम में मृतक के लाश को विधि विधान से दफनाया दिया। इस दौरान मुक्तिधाम टीम के पवन अग्रवाल, शरद डडसेना, यतीन्द्र खत्री, नर्मदा कश्यप, जितेन्द्र पाठक, नंदलाल खत्री, पप्पु चंदेल, एसआई सुशील बंछोर, बंटी खत्री, शेरा खान, बिटटु रात्रे, पिंटु हेला उपस्थित रहे।

लाश को दफ़नाती पुलिस व मुक्तिधाम की टीम

एसआई सुशील कुमार बंछोर ने बताया कि पुलिस ने मामले में हत्या की धारा 103(1) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

एसडीओपी माधुरी धिरही ने  बताया कि अज्ञात लाश में सॉर्ट पीएम रिपोर्ट में होमोसायडल डॉक्टर ने उल्लेख किया हैं । शिनाख्त नही होने पर शव को दफनाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

error: Content is protected !!