क्राईम /पुलिसन्यूजपशुधनमुंगेलीलोरमी

16 मवेशीयो को बूचड़खाना ले जाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा ज्यूडिशियल रिमांड में…

हरिपथलोरमी– 17 जून ग्राम हरनाचाका मे 16 नग बैलो को क्रूरतापूर्वक पैदल हांकते हुये बुचड़खाना ले जाते  पुलिस ने  गौ-तस्करी करने वाले दो आरोपियों को  विरूद्ध अपराध क्र. 105/2025 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवं धारा 6,10 छग पशु परिक्षण अधिनियम 2004 पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना लालपुर पुलिस द्वारा ग्रामीणों की सूचना पर दिनांक 14.06.2025 को रात्रि लगभग 11.30 बजे ग्राम हरनाचाका रोड मे चार व्यक्ति के द्वारा 16 नग बैलो को क्रुरता पूर्वक पैदल हांकते हुये कत्लखाना ले जा रहे है जिसे रोककर पुछताछ करने पर अन्य लोग भाग गये है पकड़े गये 01 व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम मनीष बांधले पिता धनुष बांधले ग्राम दाउकापा थाना जरहागांव बताया जिसके पास से 16 नग बैल मिला जो अपने साथी लखनलाल बंजारे ग्राम मुसउ नवागांव व अन्य के साथ उक्त मवेशियों को क्रुरता पुर्वक पैदल हांकते हुये कत्लखाना ले जाना बताये जिनके कब्जे से उक्त मवेशियो को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपियों के द्वारा अपराध धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवं धारा 6,10 छग पशु परिक्षण अधिनियम 2004 का अपराध घटित होना पाये जाने पर आरोपीयों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान आरोपी मनीष बांधले पिता धनुष उम्र 20 वर्ष निवासी दाउकापा थाना जरहागांव जिला मुंगेली छ.ग. को हिरासत में लेकर मुखबीर सूचना पर साथी लखन बंजारे पिता माधो उम्र 40 वर्ष निवासी मुसउ नवागांव थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली छ.ग. दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा असामाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों के विरूद्ध *"ऑपरेशन बाज" अभियान चलायी जाकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लालपुर  एस. आर. धृतलहरे से कुशल मार्गदर्शन में सफलता मिली।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमित गुप्ता,  दिलीप प्रभाकर, रघुवीर सिंह राजपूत,  डोमरू ध्रुव, भोप सिंह आर. जितेन्द्र सिंह, रमाकांत डहरिया, देवेन्द्र नागरे की भूमिका रही।

error: Content is protected !!