क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर
शराब दुकान के पास लाश मिलने से फैली सनसनी,पुलिस जांच में जुटी..

हरिपथ:बिलासपुर– 8 दिसम्बर थाना सकरी को सूचना मिली कि सकरी शराब दुकान के पास एक व्यक्ति का शव लावारिस हालत में है, सूचना पर तत्काल सकरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक प्रहलाद साहनी उम्र 50 वर्ष दिनांक 07/12/2025 के दोपहर 11/00 बजे अपने मोटर सायकल में हिर्री माईन्स इन्द्रपुरी से बिलासपुर बच्चों के लिये कपडा लेने निकला था,जिसकी लाश आज शराब दुकान के पास मिलने क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया मृतक के शव पर कोई गहरी चोट का निशान नहीं दिख रहा है, कान व आंख के पास सामान्य चोट दिख रही है FSL टीम भी मौके पर है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए रवाना कर मामले की विवेचना में जुट गयी है।



