उचित मूल्य दुकानछत्तीसगढ़न्यूजप्रशासनिक खबरमुंगेली/लोरमीयोजना
		
	
	
लोरमी क्षेत्र के चार उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन 18 जनवरी तक..

हरिपथ–मुंगेली/लोरमी– 8 जनवरी 2025// विकासखण्ड के ग्राम मोहनपुर, सूरजपुरा, खुड़िया और बोईरहा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां एवं अन्य सहकारी समितियों से 18 जनवरी तक आवेदन मंगाए गए हैं।

 अनुविभागिय  अधिकारी राजस्व)अजीत पुजारी  ने बताया कि इच्छुक समितियां आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) लोरमी में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते हैं।
 
					 
				 
					 
					 
					 
					


