मुंगेली

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के निर्वाचन आवश्यक तैयारीयो का आर ओ कार्यालय एवं मतदान केंद्रों का जायजा लिया प्रेक्षक ने , ईव्हीएम मशीनों का प्रथम लेवल चेकिंग कार्य 16 जून से 23 जून को, आगामी विधानसभा चुनाव के लिये हैदराबाद से 150 नग वीवीपीएटी व कंट्रोल युनिट मशीन पहुँची, 13 व 20 जून को होंगे जनदर्शन …

हरिपथमुंगेली ◆ 10 जून त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 हेतु नियुक्त प्रेक्षक आशुतोष पाण्डेय ने 09 जून को जनपद लोरमी अंतर्गत आर.ओ. कार्यालय एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

13 एवं 20 जून को जनदर्शन कार्यक्रम कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में

मुंगेली 10 जूनभारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार ईव्हीएम मशीनों का प्रथम लेवल चेकिंग (एफएलसी) का कार्य 16 जून से 23 जून तक निर्धारित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी ने बताया कि प्रथम लेवल चेकिंग का कार्य कलेक्टोरेट परिसर स्थित जनदर्शन हॉल में किया जाएगा। इस हेतु जनदर्शन कार्यक्रम 13 एवं 20 जून को जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में आयोजित होगा।

मुंगेली 10 जून विधानसभा आम निर्वाचन-2023 हेतु इलेक्ट्रानिक कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया हैदराबाद से 09 जून को 150 नग कंट्रोल यूनिट एवं 150 नग वीवीपीएटी मशीन जिला कलेक्टोरेट पहुंची। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी ने बताया कि उक्त मशीन को जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं ईव्हीएम नोडल नम्रता आनंद डोंगेरे, सहायक नोडल अधिकारी शेखर पटेल एवं निर्वाचन के कर्मचारियों की उपस्थिति में सुरक्षित रखा गया है।

error: Content is protected !!