CG-Crime News ट्रेक्टर ने बाईक सवार युवक को मारी ठोकर घटना स्थल में दर्दनाक मौत ,एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल…
हरिपथ–लोरमी– 18 अक्टूबर बाईक सवार युवक को ट्रेक्टर ने जबरदस्त ठोकर मार दी। एक युवक की मौके पर मौत एवं मृतक का साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार गुरुवार को रात 8 बजे जूनापारा चौंकी के ग्राम कंचनपुर सरैहा में 30वर्षीय मंजू पात्रे अपने एक अन्य सहयोगी के साथ अपने घर बरगन से जूनापारा बाजार के लिए निकले थे,,वापसी के दौरान रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही मिट्टी से भरे ट्रेक्टर ने ठोकर मारकर फरार हो गया। ठोकर इतना जबरदस्त था की युवक के घटना स्थल पर ही मौत हो गई घटना के सूचना मिलते ही जूनापारा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस के द्बरा आर्थिक मदद देने की पेशकश की गई लेकिन परिजन नहीं माने रहे थे। लाश को उठाने से इनकार करते रहे। जूनापारा पुलिस शांत करने का कर रहे थे प्रयास लेकिन परिजन उच्च एंव सक्षम अधिकारियों के आने कर रहे थे। पुलिस एवं राजस्व अमला के परिजन को 20 हजार तत्कालिक सहायता राशि प्रदान कर देर रात ममाला शांत हुआ।
घटना मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में तैनात थे। पुलिस के जवान काफी मशक्कत के बाद शव के पंचनामा के बाद पीएम के लिए रवाना किया गया।
जुनापारा चौकी प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि आज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुटी है। शव को पीएम के बाद परिजन के हवाले किया गया।