डिप्टी सीएम का कमाल:रातोंरात मानस मंच सड़क कायाकल्प… करोड़ो के विकास कार्यो का होगा लोकार्पण एवं शिलान्यास…

लोरमी@हरिपथ– 29 अक्टूबर नगर के हृदय स्थल में स्थित मानस मंच के मुख्य मार्ग को रातों रात चमचमाती सड़क में तब्दील कर दिया गया है। देर रात तक मुख्य मार्ग से मानस मंच चौक से आगे तक सुव्यवस्थित सड़क निर्माण किया गया। इससे आवगमन के लिये स्कूली विद्यार्थियों के लिये वरदान होगा बल्कि 148 पंचायत के सरपंच, सचिव,जनपद सदस्यों के लिये उपयोगी साबित होगी। मानस मंच सौंदर्यकरण के लिए डिप्टी सीएम व विधायक अरुण साव ने परिकल्पना के आधार पर नए साज सज्जा एवं उन्नयन कर रामायण के मुख्य श्लोक को आकृति के रूप जीवंत कलाकृति से सजाया गया है। 29 अक्टूबर को उक्त निर्माण कार्य का लोकार्पण डिप्टी सीएम अरुण साव शाम 4.30 बजे करेंगे।

इससे पहले देररात तक उक्त मार्ग को डामरीकरण के लिये बीजेपी के नेता निर्माण कराने जुटे रहे। बताया जा रहा है,यह सड़क मार्ग महत्वपूर्ण है,जिसमे लोगो के अलावा विद्यार्थियों को आवगमन में सुगमता होगी।


नगर के हृदय स्थल पर स्थित मानस मंच का सौंदर्याकरण का कार्य पूरा हो चुका है, एक करोड़ 75 लाख की लागत से हुए मानस मंच के सौंदर्याकरण के कार्य में अद्भुत चित्रकारी देखने को मिल रही है। राजस्थान के पत्थर को तरासकर चित्र को अनोखे ढंग से सजाया गया है जो सबको लुभा रहा है।


गौरतलब है कि एक वर्ष पहले उप मुख्यमंत्री व विधायक अरुण साव ने सनातन प्रेमियों की भावनाओ के अनुरूप मानस मंच के सौंदर्याकरण के लिए 1 करोड़ 75 लाख रुपए की स्वीकृति दी थी, नगर पालिका परिषद में सरकारी प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कराया और कार्य आदेश के बाद तय समय में ही निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, नगर पालिका के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की सक्रियता से निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा हुआ, स्वीकृत राशि से मानस मंच के सौंदर्याकरण के तहत भव्य प्रवेश द्वार बाउंड्रीवाल निर्माण मानस मंच के रूफ और रुफ के साथ-साथ रूफ में आकर्षक लाइट लगाई गई है, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक लाइट झूमर से पूरे मानस मंच को सजा दिया गया है, यह राम दरबार किसी अयोध्या से कम नहीं लग रहा है, मानस मंच के सौंदर्याकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया है और इसे पूरा करने के लिए दिन और रात काम किया गया है, मानस मंच के अंदर की बात करें तो सनातन प्रेमियों के आराध्य देव भगवान श्रीराम की कथा के विभिन्न प्रसंग पर आने वाले चित्रों को दीवारों पर उकेरा गया है खैरागढ़ के चित्रकारों ने अद्भुत चित्रकारी का नमूना दिखाया है, मानस मंच जितना अंदर से आकर्षक और भक्तिमय दिखाई दे रहा है उतना ही बाहर भी सौंदर्गीकरण का कार्य किया गया है, पुराना बस स्टैंड से अंदर जनपद कार्यालय मु?ने पर सौंदर्याकरण का नजारा देखने को मिलता है, मानस मंच के बाहर बाउंड्री वॉल का निर्माण कर वहां भी चित्रकारी किया गया है।

88 करोड़ 65 लाख की लागत से होगा फोरलेन सड़क का निर्माण, शासकीय महाविद्यालय से गोड़खाम्ही तक बनेगी सड़क, भूमि पूजन आज
लोरमी-नगर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 88 करोड़ 65 लाख की लागत से फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। लोरमी के शासकीय महाविद्यालय से गोड़खाम्ही तक बनने वाले इस सड़क का भूमिपूजन 29 अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे। पीडब्लूडी से मिली जानकारी के मुताबिक फोरलेन सड़क की कुल चौड़ाई 21 मीटर (70 फिट) की होगी। दोनो ओर साढ़े 10 मीटर का सड़क नाली व पेवर ब्लॉक सहित होगा। जिसमें सड़क के बीचो-बीच एक मीटर का डिवाइडर रहेगा, तथा डिवाइडर के दोनों और 7-7 मीटर का डामरीकरण सड़क बनेगा। डेढ़ मीटर पेवर ब्लॉक और 1.3 मी की चौड़ाई की नाली बनेगी। डिवाइडर में पौधरोपण होगा तथा डिवाइडर में पूरे लोरमी शहर में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। पूरे शहर के बिजली खंभे और जलप्रदाय के तहत लगाए गए पाइपलाइन का जीणाद्धार होगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा आने वाले 20 से 25 वषार् की कार्य योजना को लेकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क के बन जाने से लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी। विभाग का कहना है कि जन सुविधा के अनुसार ही सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा।
लोक-निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिए बनाए गए इस इस्टीमेट के अनुसार लोरमी से गोड़खाम्ही तक सड़क में पड़ने वाले सभी पुल पुलियों को तोड़कर नया बनाया जाएगा। इसके अलावा नगर के मध्य से गुजरे हुए मनियारी नदी पर

लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। जिसमें नगर पालिका द्वारा निर्मित मानस मंच का सौंदर्याकरण लागत 1 करोड़ 71 लाख, शहर के विभिन्न स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लागत 45 लाख 47 हजार का लोकार्पण करेंगे, इसी तरह लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जाने वाले लोरमी पंडरिया मार्ग पर शासकीय कलेज से गोड़खाम्ही तक फोरलेन सड़क निर्माण लागत 88 करोड़ 65 लाख का भूमि पूजन करेंगे तथा मुंगेली लोरमी मार्ग निर्माण 24 करोड़ 14 लाख, ग्राम तुलसाघाट से लपटी रपटा तक निर्माण कार्य लागत 2 करोड़ 62 लाख, तिलकपुर से झलरी पहुंच मार्ग निर्माण एक करोड़ 99 लाख, ग्राम अखरार में श्मशान घाट पहुंच मार्ग निर्माण एक करोड़ 37 लाख, ग्राम नवरंगपुर डिंडोरी डी 3 नहर में आवास मोहल्ला तक ब्रिज निर्माण लागत एक करोड़ 14 लाख, मुख्य मार्ग से पूर्व माध्यमिक स्कूल कारीडोंगरी तक सीसी रोड निर्माण 70 लाख आदि निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
एक अतिरिक्त उच्चस्तरीय पुल का- निर्माण किया जाएगा। यह नया पुल पुराने पुल से लगकर ही पानी के बहाव दिशा में में बनेगा। यह पुल और सर्व सुविधायुक्त सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन में भारी सुविधा होगी। इसके अलावा ग्राम सारधा में मुख्य मार्ग में बरसात के दिनों में सड़क में होने वाले जलभराव की समस्या भी दूर होगी।



