अवैध शराबन्यूजमुंगेली/ पथरिया
आबकारी ने पकड़े 35 लीटर कच्ची अवैध शराब एवं 400 किलोग्राम महुआ लहान …


हरिपथ–मुंगेली/पथरिया 19 अप्रैल अवैध शराब पर अंकुश लगाने के आबकारी विभाग द्वारा छापेमार कार्यवाही करते हुये ग्राम रौनाकापा में एक खेत मे दबिश देकर अवैध भंडारण अवैध शराब व महुआ लहान जप्त किया है।
आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त प्रकाश पाल ने बताया कि पथरिया विकासखण्ड के ग्राम रौनाकापा में 35 लीटर कच्ची शराब और 400 किलाग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान आबकारी विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।










