सड़क बनी फिसल पट्टी: कीचड़युक्त बदहाल मार्ग से छात्र परेसान…

हरिपथ–लोरमी-30 जुलाई ब्लाक के अंतिम छोर में बसे ग्राम लगरा मुख्य पहुँच मार्ग से हाइसेकेंड्री स्कूल तक ढाई सौ विद्यर्थियों एवं 10 शिक्षकों डेढ़ किलोमीटर पैदल प्रतिदिन स्कुल तक आवागमन करते है। निर्माणाधीन मिट्टीयुक्त सडक में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये परेशानी का सबब बन गया है। फिसलनभरी सड़क में रोज छात्र गिरकर हादसे एवं यूनिफार्म खराब हो जाना आम बात है। स्कूली विद्यर्थियों ने प्रसाशन से चलने लायक सड़क मरम्मत की मांग किये है।

मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड के अंतिम छोर पंडरिया ब्लाक से सटे ग्राम लगरा के शासकीय हाइसेकेंड्री स्कूल में 9 से 12 तक कक्षा तक संचालित है,जिसमें 250 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है,जिनको 10 प्रिंसिपल सहित 10 शिक्षक पढ़ाते है।
गौरतलब है,हाइसेकेंड्री में ग्राम भांठा, लगरा,कुकुरहट्ट, सिंघनपुरी सहित 7 गाम के लगभग 8 से 10 किलोमीटर दूर से लगभग 250 विद्यर्थियों पढ़ने आते है। मुख्य मार्ग में बच्चे एवं शिक्षक अपने सायकल या बाईक साधन सुविधा को पहुँच मार्ग में रखकर डेढ किलोमीटर पैदल ही चलकर आना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बताया की ग्राम लगरा मुख्य मार्ग से स्कूल पहुँच मार्ग 10 मई से निर्माण प्रारम्भ हुआ है। विद्यर्थियों ने बताया की अर्थवर्क में मिट्टी डालकर सडक के 3 से 4 सौ मीटर में लाल वाला गिट्टी डला है। मिट्टीयुक्त सडक में प्रतिदिन आवगमन करते है,इससे विद्यालय के अध्यनरत विद्यर्थियों को पैदल आवगमन करते है,जिसमें उनको भारी समस्या का सामना करना पड़ता है,पैर अगर डगमगाया तो सीधा कीचड़ में गिरना स्वाभविक है।फिसलन के कारण सायकल या बाईक चलाना तो दुस्वार हैं। बारिश में अगर सड़क की मरमत या चलने लायक नही बनाया गया तो चार महीने इनको समस्या से गुजरना पड़ेगा जिससे उनकी सेहत एवं पढ़ाई प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है। विद्यर्थियों ने प्रसासन से गुहार लगाई है,की जल्द ही कार्यवाही कर मार्ग दुरुस्त करने गुहार लगाई है।
जनपद पंचायत निर्माण समिति सभापति कंतनी मदन चन्द्राकर ने कहा कि सड़क की समस्या से ठेकेदार को अवगत कराया जा चुका है,जिला प्रसाशन से अवगत कराकर विभाग को जल्द ही मरमरत कर बच्चो के चलने लायक बनाने मांग करेंगे।
एसडीएम अजीत पुजारी ने कहा की सम्बंधित विभाग के अधिकारी को तलब कर मार्ग दुरुस्त कराने का प्रयास किया जायेगा।