CG-Newsजनदर्शननगरी निकायनोटिसमुंगेली

कलेक्टर  कुंदन कुमार ने चौक-चौराहों पर गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी, सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी…जनदर्शन में सुनी समस्याएं…

हरिपथमुंगेली, 22 अप्रैल  जिले के नवपदस्थ कलेक्टर  कुन्दन कुमार ने आज सुबह मुंगेली नगर के प्रमुख चौक-चौराहों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई सार्वजनिक स्थलों और मुख्य मार्गों पर गंदगी देखने को मिली, जिससे कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने सफाई व्यवस्था में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ)  आशीष तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर श्री कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि नगर के मुख्य चौराहों, सार्वजनिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था अनिवार्य रूप से बनी रहनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने नगर पालिका की पूरी टीम को नियमित सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई की व्यवस्था की जाए तथा स्वच्छता के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने हेतु वॉल पेंटिंग्स के माध्यम से संदेश प्रसारित किए जाएं। इसी तरह उन्होंने शहर में अंधेरा वाली जगहों पर लाईटिंग और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया और सभी निर्माण कार्यों को तय समयसीमा और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से संवाद कर पेयजल, मच्छर, विद्युत सहित अन्य समस्याओं की जानकारी ली।

प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। साथ ही कलेक्टर ने नागरिकों से भी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम  पार्वती पटेल सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नवपदस्थ कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमलोगों की मांगे एवं समस्याएं ,निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

मुंगेली, 22 अप्रैल जिले के नवपदस्थ कलेक्टर  कुन्दन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के आमलोगों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनी। उन्होंने आमलोगों से प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनदर्शन में कुल 80 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें ग्राम सुरीघाट के जीवनलाल ने अपने राजस्व रिकार्ड में सुधार कराने, ग्राम छाता के टेकलाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त दिलाने, ग्राम रेहुंटा के रामसिंह ने गरीबी रेखा प्रमाण पत्र दिलाने, ग्राम प्रतापपुर के चन्द्रकुमार साहू ने अपनी जमीन का सीमांकन कराने, महाराणा प्रताप वार्ड की इंद्राणी बांधी ने उनके मकान के ऊपर से गुजरे 11 के.व्ही. तार एवं विद्युत पोल को सड़क किनारे लगानेे, पथरिया विकासखण्ड के ग्राम किरना के ग्रामीणों ने बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने, लोरमी विकासखण्ड के ग्राम झिरवन के चेतनदास ने अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने, ग्राम रजपालपुर की गायत्री यादव एवं ग्राम छिरहुट्टी की हेमती नवरंग ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया।

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय, मुंगेली एसडीएम  पार्वती पटेल, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!