न्यूजलोरमीवनविभाग

जंगल मे दो भालुओं से ग्रामीण का मुटभेड़ ,घायलवस्था में अस्पताल में भर्ती…

वन परिक्षेत्र खुड़िया के ग्राम डोंगरीगढ़ में दो भालुओं ने फिर एक शिक्षक के ऊपर हमला कर घायल कर दिया। जंगल मे तीन दिन में दूसरा घटना हो गया।

हरिपथलोरमी– 5 अप्रेल ग्राम डोंगरीगढ़ के वनक्षेत्र में बच्चे ढूंढने निकले एक शिक्षक का दो भालुओं से मुठभेड़ हो गया।  दोनो भालुओं ने शिक्षक के ऊपर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। परिजन ने घायवस्था में इलाज के लिये 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराये। 

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार खुड़िया वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरीगढ़ के सरपंच लखनलाल यादव के परिवार में एक बच्चा गुम हो गया था।  बच्चे को ढूंढ़ने के लिये शिक्षक ईतवारी 46 वर्ष यादव पिता मंतरू राम यादव अपने भाई लखनलाल सहित 6 अन्य साथियों के साथ जंगल की तरफ गये थे।

गुरूवार को दोपहर  1 बजे वन परिक्षेत्र खुड़िया के ग्राम डोंगरीगढ़ के कक्ष क्रमांक 490 आरएफ स्थित बसकट्टा कछार के पहाड़ी पर पहुंचे ही थे। इधर भालू महुआ खाने आया था, कि ईतवारी यादव पर दो भालुओं के साथ मुटभेड़ ही गया। दोनों भालुओं ने सिर व पीठ व शरीर को अन्य अंगों को नोचने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया।  भालुओं से किसी तरह बचकर ज़ोर ज़ोर से बचाव की आवाज सुनकर अन्य साथी  घटना स्थल पर पहुंच गये, इधर हल्ला गुल्ला सुनकर दोनो भालू वहां से भाग निकले।

 उसके साथियों ने घायल ईतवारी को गंभीर हालत में पहाड़ी और जंगल से नीचे उतारकर ग्राम डोंगरीगढ़ पहुँचकर नीजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। बताया जा रहा है, कि पीड़ित शिक्षक ईतवारी यादव शासकीय प्राथमिक शाला कारीडोंगरी में पदस्थ है।

गौरतलब है,कि एटीआर सहित सामान्य वनक्षेत्रों में इन दोनों महुआ पेड़ों के आसपास भालू का झुंड अपने प्रिय आहार महुआ खाने सक्रिय है। आम तौर पर शांत रहने वाले जंगली भालू महुआ के कारण अपने बच्चों के साथ महुआ खाने आक्राकम नजर आ रहे है। जंगलों में महुआ एकत्रित करने या वन क्षेत्र में मनुष्यों से मुठभेड़ लगातार घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में विभाग जिसको रोकथाम के लिए वन्यप्राणी के प्रति जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि घटनाएं ना हो! 2 अप्रेल को ग्राम लमनी में एक महिला के साथ मुटभेड़ हो गया, जिसमे महिला की जान जाते जाते बची। इससे पहले ग्राम परसवारा के भइसबोर्ड में एक लकड़हारा के साथ हमला सहित अन्य घटनाएं है।

जानकारी मिलने पर खुड़िया वन परिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्टोफर कूजूर के निर्देश पर वनकर्मियों ने  घायल कुशलक्षेम जानकार तत्कालिक सहायता के लिए 2 हजार नगद प्रदान किये। परिजन से सतत संपर्क में है।

error: Content is protected !!