कान्हरपुर गुड़ फैक्ट्री में यूपी के मजदूरों की खूनी संघर्ष में एक मजदूर की मौत, एक गम्भीर ,दो घायल। दो आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में….

हरिपथ–लोरमी-14 मार्च ग्राम दाउकापा के कान्हरपुर गुड़ फैक्ट्री में यूपी के मजदूरों की पाकिट से रकम गायब होने की बात को लेकर विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई एवं एक गंभीर रूप से घायल हो गया दो अन्य बचाव में आहत हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर दो आरोपी को हिरासत में लेकर विवेचना में जुटी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं एसडीओपी माधुरी धिरही ने घटना का फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मुवायना किया।


चिल्फी थाना प्रभारी हरीश साहू ने बताया कि 14 मार्च को सुबह 9 बजे दाऊकापा (कान्हरपुर) गुड़ फैक्टी में काम करने वाले मंजुरहा निवासी बृजेश 22 वर्ष पिता चैनसिंह ने चिल्फी थाने में सूचित किया कि एक यूपी के मजदूर की मौत हो गई है।
पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुँचकर हरकत में आया एवं वारदात की जांच में जुट गए चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दाऊकापा में गुरुवार की रात 9 से 10 बजे के बीच कान्हरपुर गुड़ फैक्ट्री में उत्तर प्रदेश जिला थाना बागपत ग्राम सरूरपुरकला से गुड़ बनाने वाले तीन मजदूरों का आरोपी के पाकिट से रकम गायब होने की बात को लेकर विवाद हुआ,जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।



गुड़ बनाने वाले औजार से किया वार– वारदात में सोनू उर्फ जावेद 32 वर्ष पिता चुन्नीलाल उर्फ अख्तर खान निवासी गाँव सरूरपुरकला थाना बागपत जिला बागपत यूपी की दर्दनाक मौत हो गया। वारदात में मृतक का साथी चिंटू पिता प्रेम कश्यप गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही विवाद में बीच बचाव करने गए यूपी बागपत जिला के निवासी धर्मेंद्र कश्यप 25 वर्ष पिता चरण सिंह कश्यप एवं सचिन 27 वर्ष पिता ओमप्रकाश कश्यप आहत हो गए। तीनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। एक गम्भीर अवस्था मे उपचार चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात होली दहन की रात दाउकापा के गुड़ फेक्ट्री में यूपी के मजदूर पहले तो शराब खोरी किये उसके बाद आरोपी ने पाकिट से लगभग 30 हजार गायब है,करके मृतक के साथ विवाद आरोपी दीपक एवं रविन्द्र से हुआ,जो खूनी संघर्ष में बदल गया। बताया जा रहा है,की आरोपी ने गुड़ बनाने के औजार में मृतक के उपर ताबड़तोड़ हमला किया जबतक की मौत नही हो गईं, बीच मे बचाव करने गए चिंटू पिता प्रेम कश्यप को उसी चपड़े से मार मार कर अधमरा कर दिया! जिसको छुड़ाने गये धर्मेंद्र एवं सचिन भी घायल हो गये। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रविन्द्र एवं दीपक निवासी जिला बागपत यूपी को फरार होने के फिराक में थे, जिसे चिल्फी पुलिस ने धरदबोचकर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया।

चिल्फी थाना प्रभारी हरीश साहू ने बताया कि गुड़ फैक्टी में यूपी के काम करने वाले एक युवक की हत्या हो गई है,एवं एक गम्भीर रूप से घायल है,दो आहत है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।मामले में मर्ग कायम कर विवेचना लिया है।
एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि कान्हरपुर गुड़ फैक्ट्री में फॉरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण किया गया। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।