लोरमी

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया..

हरिपथलोरमी ◆ 2 जुलाई   नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को राजीव उर्फ राजू यादव को  पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा। नगर के थाने में आरोपी  के विरूद्ध अपराध क्रमांक 91/23 धारा 363,  366, 376 भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध। 

      पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ने स्थानीय थाने में 10 मार्च 2023 को उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बलहा-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 91/23 धारा 363 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

       प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना से नाबालिग अपहृता एवं आरोपी राजीव उर्फ राजू यादव का हैदराबाद में होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर नाबालिग अपहृता को आरोपी राजीव उर्फ राजू यादव के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया एवं नाबालिग अपहृता का महिला अधिकारी से कथन उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक निर्मल घोष, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह राजपूत, अरुण नेताम, आरक्षक रवि मिंज, महिला आरक्षक दुर्गा यादव की भूमिका रही।

error: Content is protected !!