छत्तीसगढ़न्यूजलोरमीवनविभागवाइल्डलाइफ

तुलसाघाट नर्सरी में हिंसक प्राणी की दस्तक! ग्रामीण देखकर भाग खड़े हुए ,विभाग जुटा तलाशी में…

हरिपथलोरमी-11 मार्च  नगर के तुलसाघाट स्थित नर्सरी में तड़के सुबह 4 से 6 बजे के बीच ग्रामीणों ने हिंसक प्राणी देखने की बातें सामने आई है इसके बाद वह विभाग में नर्सरी में तलाश बिन जारी किया। विभाग पुष्टि करने में तलाशी में जुटी।

मंगलवार को सुबह तड़के 4 से 6 बजे के बीच एक किसान ने नर्सरी के पास शौच  करने था,की लाइट के रोशनी में हिंसक प्राणी को देखकर भाग खड़ा हुआ। यह खबर तुलसाघाट मौहले में  आग की तरह फैल गयी। जिसकी सूचना वनविभाग के चौकीदार एव फारेस्ट गार्ड को दिया गया।

इधर एक युवक भट्ठे काम करने उसी मार्ग से प्रतिदिन जाता है,सुबह 6 बजे बाईक के रोशनी वह जंगली जानवर को सड़क पार कर नर्सरी के बाउंड्री से छलांग लगाते हुए देखकर सहम गया। जिसकी सूचना अपने परिजन को देकर सचेत किया। 

उक्त बातों की जानकारी वनविभाग के कर्मचारी को दिया गया। मोहल्ले के लोगो ने हिंसक जानवर की पैर के चिन्ह भी दिखाए! 

गौरतलब है,की तुलसाघाट नर्सरी के   पीछे मनियारी नदी है, घना क्षेत्र एवं बाउंड्री वाल के आस पास छोटे बड़े पेड़ पौधे की हरियाली  है। फिलहाल जंगली जानवर की पुष्टि करने विभाग के कर्मचारी जुटे है।

वनपरिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर ने बताया कि तुलसाघाट नर्सरी में एक हिंसक जानवर की आमद की सूचना पर वन कर्मचारी पुष्टि करने जुटे है,फिलहाल अभी तक नही मिली है। 

error: Content is protected !!