दाबो के खेत मे एक अधेड़ की सड़ी गली लाश मिलने सनसनी फैली, पुलिस जांच में जुटी….

हरिपथ ◆ मुंगेली – 8 सितंबर ग्राम दाबो में एक अधेड़ की सड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।
फास्टरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम में दबो में खार मे एक अधेड़ व्यक्ति की लाश लाश ग्रामीण ने देखी,जिसकी ग्रामीणों ने थाना में सूचना दिया। बताया जा रहा है,उक्त लाश की शिनाख्त के लिए परिजनों को गुम इंसान के परिजन को बुलवाकर शिनाख्त कराया गया। जिसकी पहचान ग्राम कारेसरा निवासी बिसौहा राम साहू 62 वर्ष के रूप की गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पुत्र मोतीराम साहू ने बताया कि 5 सितंबर मंगलवार को मृतक घर से पड़ोस के ग्राम से पैसा निकलने गया था। मृतक अपने भाई को रकम व पासबुक देकर अपने पुत्र देदेना करके चला गया। उसके उसी शाम को पूछताछ करने पर नही चला। एक दिन और खोजबीन किये लेकिन नही मिलने में गुरुवार को परिजनों ने जिसकी सूचना फास्टरपुर थाना में दिए थे। लापता की तलाश पुलिस एवं परिजन अपने स्तर पर कर रहें थे। आज उसकी लाश मिलने से घर वाले सकते में आ गये है! गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गए है। पुलिस ने घटना स्थल से शव का पंचनामा के बाद पीएम के लिए रवाना किये।