सरगांव के तालाब में तैरती मिली लाश , क्षेत्र में फैली सनसनी…

हरिपथ–मुंगेली/सरगांव– नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 स्थित भोयना तालाब में युवक की तैरती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। शव की पहचान नगर पंचायत सरगांव वार्ड क्रमांक 15 निवासी प्रशांत पाठक उर्फ निक्कू (32 वर्ष) के रूप में हुई है।परिवार ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी रिपोर्ट
मृतक प्रशांत पाठक 20 जनवरी से लापता था। उसके भाई बादल पाठक ने थाना सरगांव में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रशांत पाठक बिलासपुर में एक ज्वेलर्स शॉप के पास गार्ड की नौकरी करता था।
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, शव लगभग 3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भोयना तालाब में युवक का शव मिलने की घटना से क्षेत्र के लोगों में डर और दहशत का माहौल है।मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि मृतक चार दिन पहले तालाब किनारे कुछ अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ देखा गया था। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि यह मामला हत्या है या आत्महत्या।