अवैध परिवहनअवैध शराबक्राईम /पुलिसजुनापारा चौकीन्यूजलोरमी

अवैध शराब: बाईक सहित  दो गिरफ्तार…

हरिपथ:लोरमी– ग्राम डोमनपुर गेट के आरोपी से शाम करीबन 05:00 बजे बाईक से अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी  शरद धुरी पिता- भागवत प्रसाद धुरी उम्र 20 वर्ष निवासी उसलापुर बिलासपुर,प्रकाश यादव उफ बाबा यादव पिता- लच्छीराम यादव उम्र- 24वर्ष निवासी उसलापुर बिलासपुर से  नग पील रंग के बोरी में रखा 90 नग देशी शराब प्रत्येक की किमत 80/- रूपये कुल 16200 मिलीलीटर मूल्य 7200/- रूपये एवं एक नग बैगनी रंग के बोरी में रखा 48 नग आईकॉन प्रिमियम व्हिस्की शराब प्रत्येक की किमत 120/- रूपये 8640 मिलीलीटर मूल्य 5760/- रूपये साथ  एक नग सफेद रंग की पुरानी होण्डा डेस्टिनी स्कूटी कमांक CG10BY2982 कीमती लगभग 40000/- रूपये कुल जुमला किमती- 52920 रूपये का माल जप्त किया दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

जुनापारा चौकी प्रभारी संजीव सिंह  ने संक्षिप्त विवरण बताया कि आरोपीगण शरद घुरी एवं प्रकाश यादव दोनों निवासी उस्लापुर बिलासपुर के द्वारा ग्रामिण क्षेत्र में अवैध शराब को एक सफेद रंग के स्कुटी वाहन क्रमांक CG10BY2982 में अवैध रूप से बिकी करने परिवहन करते पाये जाने से ग्राम डोमनपुर गेट के पास मुखबिर सूचना से घेराबंदी कर पकड़ा गया अवैध शराब कुल 24. लीटर एवं एक स्कुटी को कार्यवाही कर जप्त किया गया जिसकी किमत लगभग 52960 रूपये है आरोपीगणों के खिलाफ 34 (2), 59 (क) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही कर आरोपीगणों को जेल भेजा गया है।

error: Content is protected !!