एटीआर -हाथी ने सिहावल में किया चौकीदार पर हमला..

हरिपथ–लोरमी– एटीआर के अचानकमार रेंज के सिहावल सागर में हाथियों भोजन व्यवस्था में पदस्थ एक कर्मचारी को हाथी ने सूंड से पटककर दिया। पेट में चोट के कारण कर्मचारी को कोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सिम्स रिफर किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार की शाम 5 बजे हाथियों को चारा देने के लिए चारा चौकीदार के पद पर पदस्थ कर्मचारी पंचराम बैगा 35 वर्ष पिता मानसिंह बैगा निवासी ग्राम सारसडोल से लौटकर उसी समय एक (राजू) नामक हाथी उस पर हमला कर सूंड से पकड़कर जमीन में पटक दिया जिससे पंचराम के पेट पर उसका दांत घुस गया! जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।


हादसा की जानकारी मिलने पर विभाग के अधिकारी हरकत में आये और चौकीदार को रात साढ़े 9 बजे प्राथमिक उपचार के लिए कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के बाद घायल कर्मचारी को सिम्स में उपचार के लिए रिफर किये। जिनका सिम्स में उपचार चल रहा है। घायल कर्मचारी की खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टर ने चोट
ज्ञात हो कि अचानकमार टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणियों की मौत और दूसरी घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिन पहले एटीआर में आपसी भिडंत में एक शेरनी की मौत हो गई थी।

बुधवार की रात अधिकारियों को दिल दहालने वाली घटना की जानकारी मिली। अचानकमार रेंज के सिंहावल सागर के पास हाथियों की देखरेख करने वाले पंचराम बैगा को एक हाथी ने उटाकर पटकने के बाद दांत से हमला कर दिया, जिससे चौकीदार पंचराम बैगा को काफी गंभीर चोट पहुंची। जानकारी के अनुसार पंचराम बैगा और उसकी पत्नी दोनों सिंहावल सागर में थे, जहां शाम को पंचराम ने हाथी को भोजन कराया। भोजन कराने के बाद पंचराम बैगा जैसे ही पटला, हाथी ने पंचराम ने अपनी सूंड में लपेट कर पटकने के बाद दांत से हमला कर दिया। हाथी के हमले से पंचराम घायल हो गया। पंचराम की पत्नी ने इस घटना की जानकारी वहां के डिप्टी रेंजर व अन्य स्टाफ को दी।
अचानकमार रेंजर मानसिंह श्याम ने बताया की घायल कर्मचारी की सिम्स में उपचार चल रहा है, स्थिति सामान्य ,एवं सुरक्षित है।
इस संबंध में अचानकमार टाइगर-रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर यूआर गणेश ने बताया कि छपरवा में हाथी के हमले से चौकीदार को चोट पहुंची है। उसका इलाज पहले कोटा में शुरु करने के उपरांत सिम्स में रिफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार चौकीदार को ज्यादा चोट नहीं पहुंची है, फिलहाल उपचार और डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।