न्यूजप्रशासनिक खबरमुंगेलीमुंगेली/लोरमी/पथरिया/सरगांवयोजनाशिक्षा

युक्तियुक्तकरण – अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के स्कूलों में 19 शिक्षकों सहित अन्य प्रायमरी स्कूल के 164 अतिशेष शिक्षको का पदांकन…

हरिपथमुंगेली, 02 जून  शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में पदस्थ 163 अतिशेष शिक्षकों एवं 01 प्रधानपाठक का युक्तियुक्तकरण जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में काउंसलिंग के माध्यम से किया गया। इनमें 05 शिक्षकविहीन स्कूलों में 13 शिक्षकों, 82 एकल शिक्षकीय स्कूलों में 99 शिक्षकों के साथ ही अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के स्कूलों में 19 शिक्षकों सहित अन्य स्कूलों में भी शिक्षकों का पदांकन किया गया है। यह संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई।


कलेक्टर द्वारा गठित विशेष टीम की निगरानी में आज आयोजित इस काउंसलिंग में सभी संबंधित शिक्षकों को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार टोकन जारी कर बुलाया गया। तत्पश्चात विद्यालयों की आवश्यकता के आधार पर उनकी नवीन पदस्थापना सुनिश्चित की गई। युक्तियुक्तकरण उपरांत शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से नवीन विद्यालयों में पदस्थापना आदेश प्रदान किए गए। कलेक्टर स्वयं युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया कोे पूर्ण पारदर्शिता और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए लगातार मानिटरिंग करते रहे। उन्होंने विकासखंड लोरमी के शासकीय प्राथमिक शाला राम्हेपुर में पदस्थ रेखा शर्मा को युक्तियुक्तकरण के उपरांत शासकीय प्राथमिक शाला लपटी, विकासखंड लोरमी में पदस्थापना हेतु प्रथम आदेश प्रदान किया। इसके साथ ही अचानकमार क्षेत्र में पदांकित किए गए शिक्षकों को भी आदेश पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर ने कहा कि युक्तियुक्तकरण एक महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिससे विद्यालयों में शिक्षक उपलब्धता संतुलित होगी और शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी। इससे बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में निश्चित ही सकारात्मक सुधार होगा।
कलेक्टर ने कहा कि युक्तियुक्तकरण का उद्देश्य केवल पदस्थापना नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को अधिक संगठित और प्रभावशाली बनाना है। उन्होंने कहा कि शासन की इस नीति से शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बल मिलेगा। काउंसलिंग स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रशासनिक समन्वय की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। अधिकारी-कर्मचारियों की प्रभावी तैनाती के चलते प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पूरी हुई। इस अवसर पर शिक्षकों ने भी शासन-प्रशासन की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह नीति न केवल शिक्षा में गुणवत्ता लाएगी, बल्कि शिक्षकों की कार्यक्षमता भी बेहतर होगी।

हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के लिए 03 जून को होगा काउंसलिंग शासन के निर्देशानुसार जिले में अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से की जा रही है। इसी कड़ी में जिले के पूर्व माध्यमिक शाला के 68 शिक्षक एवं 01 प्रधानपाठक सहित हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के 44 व्याख्याताओं का काउंसलिंग 03 जून को जनदर्शन सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे से संपन्न किया जाएगा।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ  प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर  जी.एल. यादव, मुंगेली एसडीएम  पार्वती पटेल, लोरमी एसडीएम  अजीत पुजारी, पथरिया एसडीएम  अजय शतरंज, जिला शिक्षा अधिकारी  सी. के. घृतलहरे, मुंगेली बीईओ  प्रतिभा मण्डलोई, लोरमी बीईओ  डी. एस. राजपूत एवं पथरिया बीईओ  पी. एस. बेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!