मुंगेली/ पथरिया

नाबालिग छात्रा के साथ हुए छेड़खानी मामले में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने राज्यपाल के नाम पथरिया एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…

हरिपथमुंगेली/पथरिया – 21 जुलाई जिले के पथरिया ब्लाक अंतर्गत चोर भट्टी पूर्व माध्यमिक कन्या शाला में नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज पथरिया ब्लॉक के अध्यक्ष गेंदराम नेताम की अगुवाई में पीड़ित को न्याय और आरोपी अमित सोनी को कड़ी से कड़ी सजा के साथ शिक्षक पद से हटाने के लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम पथरिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरोसा सिंह ठाकुर के अनुपस्थिति में तहसीलदार जयंती देवांगन पथरिया को ज्ञापन सौंपा गया है।


ज्ञापन के माध्यम से छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने अपनी मांगे रखी है- जिसमें.. 1.छात्रावास से मुख्य मार्ग तक पहुंच मार्ग मरम्मत किया जाए।
2.छात्रावास में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था किया जाए।
3.आरोपी के ऊपर पास्को एक्ट के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए।

  • पीड़ित छात्राओं को आर्थिक क्षति पूर्ति राशि प्रदान किया जाए।

  • ब्लॉक अध्यक्ष गेंद राम नेताम ने अपने बयान में कहा है कि अगर हमारी मांगे 15 दिन में पूरी नहीं होगी तो यह आंदोलन रुकेगा नहीं पथरिया से होकर प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव की चेतावनी दिए ?
    इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज पथरिया के ब्लॉक अध्यक्ष गेंदराम नेताम, आदित्य नेताम, संजीव नेताम, रुपेश मरकाम,प्रदीप भरत लाल, रामकुमार,नरेश एवं समाज के पदाधिकारी सहित बडी संख्या में समाज के महिला पुरुष उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!