मुंगेली

जनदर्शन में कलेक्टर ने बारी-बारी सुनी आवेदकों की समस्याएं, कई समस्याओं का हुआ मौके पर निराकरण,122 आवेदकों ने आवेदन दिये…..

हरिपथमुंगेली ◆ 13 जून जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर राहुल देव ने जिले के आमजनों की समस्याओं व मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी और कई समस्याओं को मौके पर निराकरण किये। जनदर्शन में कुल 122 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किये।

इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले के आमजन बड़ी आशा लेकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलेक्टोरेट पहुंचते हैं। आमजनों की समस्याओं के निराकरण में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आमजनों की समस्याओं का नियमानुसार निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।


जनदर्शन में कुल 122 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। जिसमें ग्राम करनकापा के ग्रामीणों ने सड़क व प्राथमिक शाला भवन की मरम्मत कराने, ग्राम पौनी के रामकुमार साहू ने विद्युत पोल लगाने, ग्राम जमुनाही के ग्रामीणों ने आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम भटगांव के धर्मेन्द्र मोहले ने जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, ग्राम डिंडोल के सियाराम ने सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम दामापुर के मनोज यादव ने शौचालय निर्माण कराने, ग्राम भूमियापारा के ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने, नगर पंचायत पथरिया के लोगों ने आवासीय पट्टा प्रदान करने, ग्राम पैजनिया के अनिल ने मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ दिलाने, ग्राम चंदली के भागीरथी ने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बिंझौरी के बलवंत सिंह ने पैतृक जमीन का बंटवारा कराने संबंधी आवेदन सौंपे। कलेक्टर ने मनियारी सभाकक्ष के बाहर भी आवेदकों से मुलाकात की और उनकी भी समस्याएं एक-एक कर सुनी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!