हरिपथ– लोरमी– 8 जनवरी ग्राम खैरवार में संकल्प शिविर आयोजित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केन्द्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने तथा लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने आयोजित शिविर में पहुॅचे लोगों को 2047 तक विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलाई गई।
ग्राम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड आजीविका मिशन, पीएम गरीब कल्याण अन्न आदि योजनाओं की प्रदर्शनी के माध्यम से आम नागरिकों को जानकारी दी गई और उन्हें पात्रतानुसार लाभ लेने प्रेरित किया गया। साथ ही पीएम उज्जवला योजना के तहत नवीन पंजीयन, आधार कार्ड प्रमाणीकरण और स्वास्थ्य जांच किया गया।
शिविर में पूर्व विधायक तोखन साहू के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने कहा शिविर के आयोजन ही छूते हुए लोगों को लाभ पहुंचाना उद्देश्य है, सरकार हर वर्ग का विकास करने कृत संकल्पित है। केंद्र सरकार देश में महिलाओं को विकास की दिशा में आगे रख रही है। राज्य की भाजपा सरकार नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच को पूर्ण करने की कार्य करेगी ।
कार्यक्रम में रामेश्वर बंजारे , हेमीन मंगेशकर , रामशरण खांडे , रामकुमार पात्रे दरबारी यादव, केशव यादव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।