उत्सवखेलछत्तीसगढ़न्यूजलोरमी

राउतनाच महोत्सव, कबड्डी प्रतियोगिता ,बाबा गुरुघासी दास जयंती में बतौर मुख्य अतिथि सामिल हुये-उपमुख्यमंत्री अरुण साव

उप मुख्यमंत्री अरुण साव एक दिवसीय लोरमी क्षेत्र के दौरे पर रहे उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिये।

राउत नाच महोत्सव में बसिया की टीम विजेता रही। गुरु घासीदास जयंती महोत्सव में हुए शामिल।सीसी रोड निर्माण के लिए की 06 लाख देने की घोषणा।कोदवा महंत में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार करपीहा ने हासिल किया। समापन में हुए शामिल।सामुदायिक भवन के लिए की 06 लाख देने की घोषणा।

हरिपथलोरमी– शौर्य नगर के हाई स्कूल ग्राउंड में रावत नाच महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिले एवं बाहर के राउत नाचा टीम ने हिस्सा लिया बिलासपुर के बसिया टीम मुख्य विजेता रही।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण साव ने कहा जब यादव समाज का गुदुम बाजा बजता है, तो  गदगदा कर मन नाचने करता है, लोरमी क्षेत्र के जनताओं का खूब आशीर्वाद मुझे मिला जिसमें यादव समाज का भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहा जिस प्रकार लोरमी के जनता ने भारी मतों से मुझे जिताएं हैं उनके मनसा अनुरूप ईमानदारी के साथ क्षेत्र का विकास करेंगे।

विशिष्ट अतिथि तखतपुर विधायक  धर्मजीत सिंह ने कहा यादव समाज के साथ मेरा पुराना नाता रहा है और मुझे तखतपुर से  भी यादव समाज का भरपूर सहयोग मिला है जिस प्रकार बॉर्डर में सैनिक सुरक्षा करते हैं उसी प्रकार जहां मैं भी यादव समाज के लोगों को देखता हूं वहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करता हूं आगे भी मैं यादव समाज के हर दुख सुख में साथ देता रहूंगा मैं अपने परिवार ही मानता हूं कि बात कही*

कार्यक्रम का अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष भाजपा,अध्यक्ष पांचों राज महासमिति धनीराम यादव ने कहा यादव समाज हर समाज के साथ अच्छा संबध  रखता है, सभी के साथ मिलकर चलने वाले समाज है यादव समाज सभी समाज के लिए भगवान से प्रार्थना करता है सभी सुखी हो सभी संपन्न हो ऐसा मनोकामना हमारे समाज ही करते हैं की बात कही।

राउत नाच शौर्यप्रदर्शन करने के लिए सभी क्षेत्र से यादव नर्तक दल में प्रथम विजेता बसिया जिसे 31001 नगद एवं शील्ड, द्वितीय विजेता परसदा की टीम में 21101नगद एवं शील्ड ,तृतीय विजेता भरनी को 15101 नगद ,चतुर्थ विजेता गनियारी को 10 101नगद ,पंचम विजेता बहतराई का 7 हजार नगद एवं शील्ड शानदार प्रदर्शन रहा साथ में सभी दलों को  सांत्वना राशि देकर सम्मान किया गया।

  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक तोखन साहू ,शीलू साहू सदस्य जिला पंचायत नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला अविष  यादव , किरण राकेश दुबे ,पार्षद संजय यादव गिरधारी लाल यादव , सूरज यादव , राम प्रकाश यादव रहें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिनका विशेष सहयोग रहा सुशील यादव, संजू यादव जिलाअध्यक्ष यदुवंशी सेना राकेश यादव ,बालक राम यादव मोतीराम यादव, मिल्लू राम यादव, घनश्याम यादव ,चंद्रशेखर यादव, शिव शंकर यादव, शत्रुहन यादव ,कृष्ण यादव, दुर्गा यादव, सुशील यादव, अंकालू राम यादव, हरिराम यादव, मनोहर यादव, अजीत यादव, उदय राम यादव, धनीराम यादव, फागुराम यादव, रोहित यादव ,लक्ष्मण यादव, दरबारी यादव, ओम प्रकाश यादव, भुजबल यादव, देवनाथ यादव, नरोत्तम यादव, रोहित यादव ,चंद्रकुमार यादव, विजय यादव, यशपाल यादव ,भजन दुर्गेश कुंदन यादव, राजेंद्र यादव, रोहित यादव ,विजय यादव, विनोद यादव ,हरिराम, केशव ,टेक लाल ,राजकुमार ,सतीश एवं बड़ी संख्या में यादव समाज के महिला पुरूष उपस्थित रहे।

उप मुख्यमंत्री श्री साव गुरु घासीदास जयंती महोत्सव में हुए शामिल।सीसी रोड निर्माण के लिए की 06 लाख रुपए की घोषणा*

लोरमी- 19 जनवरी  ग्राम  गोड़खाम्ही में  आयोजित गुरू घासीदास जयंती महोत्सव में उपमुख्यमंत्री एवं तखतपुर विधायक धर्मजीत सामिल हुये।

उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने मनखे-मनखे एक समान, करुणा, प्रेम, सत्य, अहिंसा का संदेश दिया और लोगों को हमेशा सत्य व सदाचार के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

  संबोधित करते हुए कहा कि परम पूज्य बाबा गुरूघासीदास जी के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं, उनके बताए हुए संदेशों को हम सबको अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने जैतखाम की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। 

            उप मुख्यमंत्री श्री साव ने ग्रामीणों की मांग पर सीसी रोड निर्माण के लिए 06 लाख रुपए की घोषणा की और कहा कि प्रदेश व जिले में विकास कार्य लगातार आगे बढ़ता रहेगा। इसके लिए पैसे की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा मोदी जी की गारंटी पर काम शुरू कर दिया गया है और सभी गारंटियों को पूरा किया जायेगा।

 इससे पहले ग्राम गोड़खाम्ही में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री श्री साव का समिति के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

 तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि बाबा घासीदास ने जीवन में सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए आगे बढ़ने की सीख दी है। हमे उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर विकास करना है। इस अवसर पर पूर्व विधायक तोखन साहू, वर्षा विक्रम सिंह,  गुरमीत सलूजा, रवि शर्मा, विनय साहू ,राकेश छाबड़ा, दिनेश साहू , सरपंच रत्ना संजय काठले, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, आयोजन समिति के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में समाज लोग मौजूद रहे।

राज्य शासन द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने लगातार किया जा रहा प्रयास – डिप्टी सीएम*कोदवा महंत में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में हुए शामिल।सामुदायिक भवन के लिए की 06 लाख रूपए की घोषणा*

लोरमी-19 जनवरी उप मुख्यमंत्री अरूण साव विकासखंड के ग्राम कोदवा महंत में जय सरई देव कबड्डी क्लब के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम स्थल में आयोजक समिति के पदाधिकारीगणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने भोएटेला और सिलतरा के बीच टाॅस कराकर खेल प्रारंभ कराया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रतियोगिता एक बेहतरीन मंच है। खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है, इससे टीम वर्क और लीडरशीप की भावना बढ़ती है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिससे प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सके।

                    उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को निर्धारित राशि एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। कोदवा महंत में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान करपिहा, द्वितीय स्थान पुछेली, तृतीय स्थान सिलतरा और चतुर्थ स्थान कोदवा महंत के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया। इसी तरह बेस्ट रेडर विरेन्द्र खुशराम, बेस्ट डिफेंसर का सागर निषाद, मेन ऑफ दी मैच दुर्गेश नेताम और मेन ऑफ दी सिरीज पुरूषोत्तम ठाकुर रहे।

 उप मुख्यमंत्री श्री साव ने ग्राम कोदवा महंत में ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन के लिए 06 लाख रूपए की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक तोखन साहू , कोमल गिरीगोस्वामी,गुरमीत सलुजा, दिनेश साहू, सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!