

हरिपथ–मुंगेली– (खबर राजनीति )
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर आधा दर्जन दावेदारों में से किसी एक की ताजपोशी हो सकती है जिकी अब सिर्फ घोषणा बाकी है। जिस नाम पर ताजपोशी होनी है उनका नाम एक बंद लिफाफे में रखा जाएगा एवं भाजपा जिला निर्वाचन अधिकारी भाजपा कार्यालय में नाम की घोषणा करे फार्म भरवाएंगे।

जानकारी के अनुसार भाजपा के नए जिलाध्यक्ष हेतु कार्यकर्ताओं वरिष्ठ नेताओं तथा जातिगत समीकरणों के चलते आधा दर्जन दावेदारों के नामों में से किसी एक पर आगामी दिनों में लग सकती है मुहर। भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी हो चुकी है।
पार्टी के बीच से जो नाम आए हैं सबसे पहले में जिला महामंत्री गुरमीत सलुजा , जिला मीडिया प्रभारी एवं आईटी सेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील पाठक, जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता, जिला मंत्री दीनानाथ केशरवानी, जिला उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, जिला कार्यालय मंत्री कोटू दादवानी के नाम प्रमुख हैं।
जानकारी के अनुसार उक्त नामों पर जिला प्रदेश एवं दिल्ली में चर्चा हो चुकी है एवं अब सिर्फ नाम की घोषणा बाकी है। जिस नाम पर ताजपोशी होनी है उनका नाम एक बंद लिफाफे में भाजपा जिला निर्वाचन अधिकारी मुंगेली जिला भाजपा कार्यालय में घोषणा करेंगे तथा उनसे फार्म भरवाया जाएगा।

लोरमी से गुरमीत का नाम है ,इसमें प्लस ये है कि इन्हें डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री का समर्थन मिल सकता है ,पार्टी वरिष्ठ एवं अनुभवशील पदाधिकायो में गिनती है, को मौका मिल सकता है।क्योंकि क्षेत्र भजपा को विधानसभा एव लोकसभा जवाबदारी क्षेत्र में बढ़त दिलाया।

पथरिया से जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता दावेदार हैं इनका प्लस ये है, कि धरमलाल कौशिक का स्वाभाविक समर्थन इन्हें है और अभी तक पथरिया से किसी को जिलाध्यक्ष बनने का मौका नहीं मिल पाया है जो इस बार मिल सकता है वहीं माईनस यह है कि यदि कौशिक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनते हैं तो पथरिया को जिलाध्यक्ष शायद ही मिले।

जिला मुख्यालय मुंगेली से सुनील पाठक प्रभावी दावेदार हैं संगठन में लगातार कार्य करने का अनुभव, जिला मीडिया प्रभारी व जिला आईटी सेल के संयोजक रहने के कारण प्रदेश के नेताओं से लगातार संपर्क का लाभ मिल सकता है।

दीनानाथ केशरवानी जिला मंत्री हैं,विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं,1990 से पार्टी पदाधिकारी पूर्व में एबीवीपी आरएसएस पूर्व युवा मोर्चा महामंत्री , विधायक प्रतिनिधि, पूर्व एल्डरमैन , जिला मंत्री एवं मुंगेली निवासी होने के कारण तथा विधायक पुन्नूलाल मोहले के किचन केबिनेट का सदस्य होने का लाभ मिल सकता है।

इसी तरह शिवप्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष हैं दो बार जनपद उपाध्यक्ष रह चुके हैं इसका लाभ उन्हें मिल सकता है।

जिला भाजपा कार्यालय प्रभारी कोटूमल दादवानी जिला भाजपा कार्यालय में होने वाले सभी कार्यक्रमों में इनकी सहभागिता एवं सभी प्रमुख नेताओं से इनका संपर्क रहा है। जिसका इनको लाभ मिल सकता है। देखना यह है कि इन आधा दर्जन दावेदारों में से किनका भाग्य साथ देता है। बाकी निर्णय में लिफाफे से खुलेगा!















