क्राईम /पुलिसन्यूजपथरियामुंगेली
धारदार हथियार से ग्रामीण की निर्मम हत्या: गांव में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी..

हरिपथ: पथरिया-24 जनवरी क्षेत्र के ग्राम गंगद्वारी में शुक्रवार की बीती देर रात एक व्यक्ति की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार की सुबह घर के अंदर लहूलुहान हालत में शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस घटना स्थल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कराई।

मृतक की पहचान आजुराम राजपूत के रूप में हुई है। पुलिस घटना मे आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर फ़ांरेसिक एक्सपर्ट की सहायता एवं अन्य आवश्यक जाँच में जुटी है।



