लोरमी

भगवान शिवजी की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा हम सिर्फ एक माध्यम–खुशबू

हरिपथ ||लोरमी || 24 अप्रेल…ग्राम पंचायत गोरखपुर में भगवान शिव जी के मंदिर की स्थापना एवं भगवान शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव सम्मिलित हुये। क्षेत्र की खुशहाली की कामना किये।

जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान शिव जी की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा करने का हम तो मात्र एक माध्यम है, क्योंकि जिस भगवान ने हमें इस धरती पर जन्म दिया है, हम तो केवल उनके बताये हुए मार्गों का अनुसरण कर सकते हैं,हम तो मात्र सांकेतिक रूप में प्रभु की स्थापना करते हैं, और यह स्थापना, जिस तरीके से पंच तत्व से बना हुआ हमारा शरीर है, धरती, गगन ,वायु ,अग्नि, नीर और हमारी मृत्यु के उपरांत यह हमारा शरीर पंचतत्व में विलीन हो जाता है जो इस प्रभु की स्थापना वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कहीं ना कहीं हम इस दुनिया के इस पंचतत्व युक्त शरीर का उद्धार करते हैं,और जब हमारा शरीर पंचतत्व में विलीन होगा, तब निश्चित ही हमें प्रभु के आशीर्वाद से मोक्ष की प्राप्ति होगी।

कार्यक्रम में ढेलूराम अनंत , मंतराम वर्मा , भोलाराम वर्मा , रामसनेही यादव , राम सिंह वर्मा , शिव कुमार पांडे , अगम दास बघेल ,दशरथ वर्मा , चेतराम वर्मा , चंदू राम पटेल , राम साहू , रतिराम वर्मा ,पंचू राम यादव ,राजा वर्मा , सनत यादव ,बाल गोविंद वर्मा , बृज कुमार वर्मा ,गवच्छ डाहीरे , मिश्री पटेल जी, कृष्णा वर्मा जी ,राम सिंह वर्मा जी मंदिर संस्थापक पुरोहित ,रेखा महाराज ,रमन यादव , कलीराम पटेल ,ईश्वरी वर्मा ,अश्वनी , बसंत वर्मा , राजकुमार वर्मा , भुनेश्वर वर्मा ,रामशरण वर्मा , संतोष पटेल ,उषा गिल वर्मा , कलेश्वर वर्मा , रुपेश वर्मा ,गंगा वर्मा सहित ग्राम के बड़ी संख्या महिला,पुरुष उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!