सिविल सेवा परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु चयनित अभ्यर्थियों की काऊंसलिंग 28 फरवरी, आंगनबाड़ी रिक्त पदों की भर्ती 9 मार्च तक

हरिपथ न्यूज मुंगेली ◆24 फरवरी छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु चयनित अभ्यर्थियों की काऊंसलिंग 28 फरवरी को रखी गई है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची पूर्व में जारी किया गया है। सूची डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट ट्रायबल डाॅट सीजी डाॅट जीओव्ही डाॅट इन पर देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि अंतिम चयन हेतु अभ्यर्थियों की काऊंसलिंग 28 फरवरी को अखिल भारतीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, आजाद हाॅस्टल के सामने पुराना आयुक्त कार्यालय पं रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर रायपुर में आयोजित की गई है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु दावा आपत्ति 09 मार्च तक
हरिपथ न्यूज मुंगेली◆ फरवरी महिला बाल विकास विभाग के परियोजना मुंगेली 01 अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 07 रिक्त पद व सहायिका के 16 रिक्त पद और परियोजना मुंगेली 02 के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 19 रिक्त पद व सहायिका के 15 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली में 09 मार्च तक दावा आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए महिला बाल विकास विभाग के परियोजना मुंगेली के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।