मुंगेली

केंद्र में मोदी सरकार के 9साल बेमिसाल के तहत सेतगंगा में लाभार्थी सम्मेलन में सांसद अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि सामिल हुये..

हरिपथमुंगेली ◆ 16 जून भारतीय जनता पार्टी के चल रहे विशेष जनसंपर्क अभियान में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेतगंगा में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव व अन्य अतिथियों के उपस्थिति में केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से चर्चा की गयी और उन्हें सम्मान दिया गया। इस अवसर पर सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में 32 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।


भाजपा का विशेष जनसंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चल रहा है। जिसमें जनता से सीधे संपर्क स्थापित करने विविध कार्यक्रम भाजपा द्वारा किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में सेतगंगा के रामजानकी मंदिर के पास केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुये लाभार्थियों का वृहद सम्मेलन भाजपा ने आयोजित किया।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद अरुण साव ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद के उद्देश्य को लेकर सर्वांगीण विकास करती है। 15 वर्ष छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बैठी थी जिसने सर्वांगीण विकास किया उस समय के स्वीकृत कार्य अभी भी चल रहे हैं। और दूसरी ओर अभी साढ़े 4 साल से कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार है दोनों में जमीन आसमान का अंतर है। कांग्रेस ने अपने तरफ से कुछ नहीं किया केवल केंद्र के कार्यों को अपना बताने के सिवा। जितने विकास कार्य छत्तीसगढ़ व देश मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हुए उतने देश व छत्तीसगढ़ के इतिहास में कभी नहीं हुए। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव ने सम्मेलन में आये लाभार्थियों से योजनाओं में मिले लाभ व उनके जीवन में आये परिवर्तन पर चर्चा की। उन्होंने सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के नौ साल में जनहित में हुए कार्यों व जनता से जुड़ी योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। अरुण साव ने 2023 में छत्तीसगढ़ और 2024 में केंद्र में फिर भाजपा सरकार बनाने जनता का साथ मांगा।

पूर्वमंत्री एवं वर्तमान विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गरीब जनता का चावल घोटाला करके रोटी छीन लिया वहीं आवास में रोक लगाकर मकान नहीं बनने दिया है। 16 लाख आवास छत्तीसगढ़ में स्वीकृत किया गया है लेकिन छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार उसे रोक रही है, मोहले ने आगे कहा कि भूपेश सरकार को जवाब देना पड़ेगा कि उन्होंने गरीबों का आवास क्यों नहीं बनाया। चावल घोटाला कर गरीबों हक क्यों छीना?उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने नौ वर्ष के कार्यकाल में गरीब परिवारों, ग्रामीणों व आमजन के लिये अनेक योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, जनधन खाते खोलना आदि जैसी अनेक योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिला है और मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रेष्ठ मार्गदर्शन में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण हुए हैं।जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को मजबूत करने निरंतर कार्य कर रहे हैं, और देश की आम जनता के जीवन को बेहतर बनाने अनेक जन उपयोगी योजनाओं को उन्होंने ज़मीन पर साकार किया है।

मुंगेली भाजपा के सह प्रभारी श्यामा साहू ने कहा कि केंद्र में 9 साल और छत्तीसगढ़ में 15 साल में भाजपा सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों की फेहरिस्त काफी लंबी है। उन्होंने सम्मेलन में आये समस्त लाभार्थियों से भाजपा को मजबूत करने साथ मांगा। इस अवसर पर तरुण खाण्डेकर, रजनी सोनवानी, शिवकुमार बंजारा, मानिकलाल सोनवानी, हरि परिहार ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान सत्यप्रकाश सिंह पौनी वाले के नेतृत्व में 32 लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व विधायक पुन्नूलाल मोहले के हाथों भाजपा गमछा पहनकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन संयोजक शिवप्रताप सिंह ने तथा आभार संयोजक सोम वैष्णव ने किया। इस अवसर पर लाभार्थी सम्मेलन के संयोजक गण सोम वैष्णव, मानिकलाल सोनवानी, शिवकुमारबंजारा, महंत राधेश्याम महाराज,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, राजेंद्र वैष्णव,पूर्व विधायक विक्रम मोहले,मानस प्रताप सिंह,डॉ सुरेश केशरवानी,रामकमल सिंह,जगदेव गबेल,द्वारिका जायसवाल,मोहन भोजवानी,प्रेम आर्य,मानिकलाल सोनवानी,विनय पाण्डेय,लोकनाथ सिंह,तुलसी साहू,जनपद उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय,जितेंद्र भास्कर,श्रीकांत पाण्डेय,अशोक सिंह ठाकुर,मानसिंह मोहले,दुर्गाउमाशंकर साहू,शीलू साहू,अंजना जायसवाल,कोटू दादवानी, सोम वैष्णव, शंकर सिंह,राणाप्रताप सिंह,मुकेश रोहरा,नितेश भारद्वाज,राजीव श्रीवास,लालाराम साहू,मनोहर मोहले,राकेश साहू,नंदु सिंह,अमितेष आर्य,नारायण शर्मा,सौरभ बाजपेयी,जगमोहन मिरी,लेखुराम साहू,श्रीहरि सिंह परिहार,शिव उपाध्याय, दीनानाथ केशरवानी,किशोरीलाल केशरवानी,मानस सिंह बैस,यश शुक्ला,अरविंद राजपूत,हरिभजन सिंह आदि कार्यकर्ता एवं लाभार्थि जन उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!