क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर

ठगी करने वाले पूर्व आरक्षक पुलिस नें किया गिरफ्तार…

हरिपथबिलासपुर, 31 जुलाई एक वर्ष पूर्व ठगी कर हो गया था फरार।आरोपी पूर्व आरक्षक श्रीकांत मार्को पिता स्व. धनसाय मार्को उम्र 34 वर्ष निवासी शिव शक्ति मंदिर के पास बंधवापारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

पुलिस ने विवरण बताया-घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी आदित्य श्रीवास्तव पिता स्व. शिव कुमार श्रीवास्तव उम्र 32 वर्ष निवासी तुलसी आवास राजकिशोर नगर सरकण्डा, थाना सरकण्डा का दिनांक 03.02.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि पूर्व आरक्षक श्रीकांत मार्को के साथ इसका पूर्व का जान पहचान है जो इसके टाटा जेस्ट कार को पीएचई विभाग में लाभ कमाने का जरिया बताकर तथा प्रार्थी को रकम लगाने का झांसा देकर 2,50000रू. एवं टाटा जेस्ट कार को लेकर चला गया तथा कार को कहीं भी नहीं लगाया जिससे श्रीकांत मार्को से रकम की मांग करने पर आज कल में वापस करने की बात करते हुये टाल मटोल कर रहा था जिससे कार एवं पैसों की मांग करने पर वह फोन से बातचीत करना बंद कर धोखाधड़ी कर फरार हो गया है। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, एवं आरोपी श्रीकांत मार्को का पता तलाश किया जा रहा था जो अपने सकुनत से फरार था।

कि दिनांक 30.07.2025 को सूचना मिला कि आरोपी श्रीकांत मार्को अपने सकुनत बंधवापारा आया हुआ है, उक्त सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय, प्र.आर. राजेश्वर क्षत्री के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी श्रीकातं मार्को के सकुनत में घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार किया आरोपी के खिलाफ थाना – सरकंडा (छ.ग.)अप0 क्र.- 176/2024 धारा – 420 भादवि के तहत विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।

error: Content is protected !!