मुंगेली

ग्रामीणों के सहयोग से शातिर मवेशी चोर आये पुलिस के गिरफ्त में…न्यायालय के आदेश पर आरोपी भेजा जेल…

हरिपथमुंगेली24 सितंबर थाना फास्टरपुर क्षेत्रान्तर्गत के ग्राम खैरा में ग्रामीणों की सहयोग से दो शातिर मवेशी चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर ने बताया कि ग्राम सेतगंगा निवासी लक्ष्मीनारायण शर्मा रोज की तरह 23 सितंबर को अपने घर से लगे मवेशी कोठा में मवेशियों को चारा आदि खिलाकर रात्रि करीबन 9-10 बजे अपने परिवार के साथ सोया हुआ था सुबह करीबन 4:00 बजे मवेशी कोठा तरफ मवेशियों का आवाज सुनकर नींद खुलने पर घर से बाहर निकला देखा कि दो व्यक्ति उसके मवेशी कोठा का ताला तोडकर मवेशी कोठा के अंदर बंधे दो रास भैंस, दो रास पडिया तथा एक गाय को चोरी कर बाहर निकाल लिये थे।

लक्ष्मीनारायण शर्मा अपने रिश्तेदारों के साथ-साथ फास्टरपुर पुलिस को फोन द्वारा चोरी की सूचना दिया कि पुलिस अधीक्षक मुंगेली चन्द्र मोहन सिंह (भा.पु.से.) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डे द्वारा शराब तस्करी चोरी, नकबजनी आदि आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने दिये गये निर्देशानुसार फास्टरपुर पुलिस की गस्ती टीम तुरन्त मौके पर पहुंची और लक्ष्मीनारायण शर्मा तथा उसके पडोसी अंशु शर्मा, योगेन्द्र शर्मा आदि के सहयोग से घेराबंदी कर मवेशी चोर को मय मवेशी के पकडे।

पुलिस ने दोनो आरोपियों से पुछताछ करने पर अपना नाम जय कुमार दिवाकर पिता जीवन दिवाकर उम्र 20 वर्ष निवासी राजपुर मौहार थाना फास्टरपुर तथा राजेन्द्र घृतलहरे पिता लक्ष्मण घृतलहरे उम्र 28 वर्ष निवासी मुढपार (सम्बलपुर ) थाना नांदघाट जिला बेमेतरा का रहने वाला होना बताये।

प्रार्थी लक्ष्मीनारायण के रिपोर्ट थाना में अपराध क्रमांक 113/ 2023 धारा 457,380,511,34 भा.द.स. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों के कब्जे से दो रास भैंस दो रास पडिया एवं एक गाय कीमती 63 हजार बरामद कर आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय द्वारा दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल मुंगेली भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, सउनि राजेन्द्र सिंह ठाकुर, प्र. आर. नीरज नेताम एवं फागूलाल गोस्वामी की भूमिका रही।

error: Content is protected !!