कलेक्टर का कलेक्टोरेट में विभिन्न शाखाओं के औचक निरीक्षण 6 अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी….

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 22 जून जिला कलेक्टोरेट के विभिन्न शाखाओं में बिना सूचना के समय पर अनुपस्थित 06 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
कलेक्टर राहुल देव ने आज प्रातः 10 बजे जिला कलेक्टोरेट में समाज कल्याण सहित आवक-जावक शाखा, स्थापना शाखा, राजस्व शाखा, नजूल शाखा और भू-अभिलेख शाखा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति तथा उनके कामकाज के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उपस्थिति पंजी और छुट्टी हेतु प्राप्त आवेदन का अवलोकन किया तथा बिना सूचना के अनुपस्थित 06 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि कार्यालयीन समय पर अधिकारियों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने भू-अभिलेख शाखा में कई कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह शासन की महत्वपूर्ण शाखाओं में से है। यहां कार्यरत कर्मचारी अवकाश के लिए प्रभारी अधिकारी से अनुमोदन के पश्चात ही प्रस्थान करेंगे। उन्होंने सभी शाखाओं में संधारित पंजियो का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शाखाओं के लंबित प्रकरणों का यथा शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।