मुंगेली/लोरमी

रिटायर्ड शिक्षक के घर दिनदहाड़े साढ़े 17 लाख सहित सोने की बिस्किट को ले उड़े चोर….



हरिपथ न्यूजमुंगेली/लोरमी●●13 मार्च नगर के वार्ड क्रमांक 7 हाई स्कूल के पास की घटन थाना से महज 200 मीटर दूर रिटायर्ड शिक्षक के सुने मकान में दिनदहाड़े अज्ञात तत्वों ने साढ़े 17 लाख नगदी सहित 100 ग्राम के बिस्किट की घर से पार कर दिये। प्राथी की रिपोर्ट पर पुलिस चोरों की पतासाजी में जुटी हुई है। पुलिस ने डॉग स्क्वाड की भी मदद ली गई पर कोई पुख्ता सुराग नही चला है। फिलहाल चोरों का पता नहीं चल सका है।


मंगलवार को  नगर पंचायत लोरमी के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में हाई स्कूल के सामने रिटायर्ड शिक्षक और पेशे से वकील असगर अली के घर घटित हुई है, इस संबंध में असगर अली ने बताया कि वे सुबह 11 बजे अपने चालक के साथ बिलासपुर चले गए थे, घर में कोई नहीं था। ताला लगा हुआ था। जब वे शाम 5 बजे घर लौटे तो कमरे के भीतर आलमारी का ताला टूटा हुआ मिला तब चोरी का पता चला। उसके घर से साढ़े 17 लाख रुपए नगद और 100 ग्राम के बिस्किट की चोरी कर ली गई है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

थाना प्रभारी गौरव पांडे ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पतासाजी में जुटे, मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए डाग स्क्वायड की मदद ली। साथ ही घटनास्थल का फिंगरप्रिंट और फूट प्रिंट भी तैयार किया गया है। थाना प्रभारी गौरव पांडे ने बताया कि अज्ञात चोर घर के पीछे दरवाजे से ताला तोड़कर अंदर घुसे हैं, और पीछे से ही चोरी को अंजाम देकर वापस लौटे हैं। चोरों की पतासाजी के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच पड़ताल की जा रही है। थाना प्रभारी श्री पांडे ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा साढ़े 17 लाख नगद और सोने की चोरी होने की जानकारी दी है । कागजात देखने के बाद मामला कायम किया जाएगा।

मकान जहाँ चोरी हुई

error: Content is protected !!