
हरिपथ:मुंगेली-1 जनवरी पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस ने ‘गुम मोबाइल खोज अभियान’ के तहत एक बड़ी सफलता अर्जित की है। वर्ष के अंतिम दिन, मुंगेली पुलिस ने विभिन्न स्थानों से रिकवर किए गए 110 नग मोबाइल फोन (कीमत लगभग 16,50,000/- रुपये) उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपकर उन्हें नववर्ष की अनूठी सौगात दी है।

CEIR पोर्टल और तकनीकी दक्षता का संगम:
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गुम मोबाइल की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल और थानों की एक संयुक्त टीम गठित की गई थी। इस टीम ने भारत सरकार के CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल का प्रभावी उपयोग करते हुए गुम हुए मोबाइलों को ट्रेस किया। कड़ी मशक्कत के बाद, टीम ने न केवल मुंगेली जिले बल्कि अन्य जिलों और राज्यों से भी इन मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता प्राप्त की।

साइबर सेल की सराहनीय भूमिका:
इस पूरी रिकवरी प्रक्रिया में साइबर सेल प्रभारी और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। टीम ने आईएमईआई (IMEI) ट्रैकिंग और सर्विलांस के माध्यम से इन मोबाइलों की लोकेशन ट्रेस की। एसपी श्री पटेल ने टीम की इस सफलता पर पूरी साइबर यूनिट की पीठ थपथपाई और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की।

खुशियों की वापसी:
आज दिनांक 31 दिसम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम के दौरान, एसपी श्री पटेल ने स्वयं मोबाइल धारकों को उनके फोन सुपुर्द किए। अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर आवेदकों के चेहरे खिल उठे। कई नागरिकों ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका फोन वापस मिलेगा, उन्होंने मुंगेली पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए एसपी श्री भोजराम पटेल का हृदय से आभार व्यक्त किया।
जनता के लिए महत्वपूर्ण संदेश:
इस अवसर पर एसपी भोजराम पटेल ने आम जनता से अपील की:

- मोबाइल गुम होने पर घबराएं नहीं, तुरंत नजदीकी थाने में सूचना दें।
- स्वयं ceir.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने गुम मोबाइल की जानकारी अपलोड करें ताकि उसका दुरुपयोग न हो सके।
- सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदते समय हमेशा पक्का बिल मांगें, बिना बिल के मोबाइल चोरी का हो सकता है।

(मुंगेली पुलिस)
जिला – मुंगेली (छ.ग.)



