क्राइमन्यूजबिलासपुर/कोटावनविभागवनांचल

लाखों की लकड़ी तस्करी:   क्षेत्र के चर्चित लकड़ी तस्कर के मुख्य आरोपी के  घर मे वनविभाग की टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर भेजा जेल..

हरिपथ:बिलासपुर/कोटा-10 अक्टूबर  वन विभाग बिलासपुर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध लकड़ी कटाई करने वाले आरोपियों को लाखों की लकड़ी सहित पकड़कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

मुख्य आरोपी पैजनिया थाना लोरमी निवासी अनिल कुमार श्रीवास पिता शिव कुमार फरार था, जिसे उसके घर से पकड़ा गया। टीम ने उसके निवास पर दबिश दी, जहां वह कोठी के नीचे गोंड्रा में छिपा हुआ था। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर वन मंडल के डीएफओ और कोटा के एसडीओ अनिल भास्करन को मुखबिर से सूचना मिली कि वन विभाग एवं वन विकास निगम के क्षेत्र में आने वाले कक्ष क्रमांक 2471 व 2472 में वृक्षों की कटाई कर अवैध परिवहन एवं अवैध व्यापारिक उपयोग किया जा रहा है।

तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए दो बाइक को पकड़ा। इसके साथ ही मौके पर 21 नग लट्ठा, एक नग 1.792 घनमीटर बल्ली सहित लाखों के सामान भी जब्त किए गए। इस मामले में दो आरोपी नेवसा निवासी धर्मेन्द्र कुमार ध्रुव पिता संतराम ध्रुव और औरापानी निवासी बुधराम बैगा पिता जोन्हु बैगा को पकड़कर अभिरक्षा में जेल भेजा गया था, जिनकी जमानत याचिका कोर्ट से खारिज कर दी गई थी।

कार्यवाही में सूचना पर परिक्षेत्र अधिकारी देवसिंह मरावी, डिप्टी रेंजर शिवकुमार पैकरा, नरेन्द्र सिंह बैसवाड़े, प्रमोद मिश्रा, पंकज साहू, संत कुमार वाकरे, सोमप्रकाश जय सिंधु, शैलेन्द्र पोर्ते, सीता बाई सामिल रहे।

error: Content is protected !!