
हरिपथ–लोरमी-15 जुलाई ग्राम डुमरहा क्षेत्र में बारिश का पानी का निकासी की व्यवस्था न होने से खेत की फँसले चौपट हो रही है, जलभराव की वजह से आसपास के 2 कच्चे मकान का दीवाल ढह गए, करीब 10 परिवारों का आवागमन बाधित हो गया ! रोजमर्रा की जरूरत के सामान खरीदी करने पैदल पानी को पार कर जाना पड़ रहा है।

ब्लाक के अंतिम छोर में बसे ग्राम दुमरहा के लोगो को बारिश से जलजमाव होने मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है,बारिश का से ये नौबत आ गई कि मोहल्ले में किसी का तबियत बिगढ़ गई तो मुख्य मोहल्ले तक पहुचने में जान पर बन आयेगी।
ग्रामीणों ने बताया कि इस गंभीर स्थिति की जानकारी ग्राम सरपंच एवं पटवारी को दी गई, लेकिन सहायता तो दूर उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था भी नही किया गया।
प्रभावित किसान परिवारों ने अब इस मुद्दे को लेकर कलेक्टर से शिकायत करने का निर्णय लिया है और प्रशासन से राहत एवं उचित मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़क पर उतर कर विरोध करने को मजबूर होंगे।प्रशासन से ग्रामीणों ने गुहार लगाई है,उनकी समस्याओं से निजात दिलाने उचितठोस कदम उठाने मांग किये है।
प्रभावित किसान उमाशंकर टंडन ने बताया कि उनका लगभग 5 एकड़ धान बुवाई की जमीन भारी वर्षा के कारण जलमग्न हो गया है। फसल चौपट होने बात कही है।
एसडीएम अजीत पुजारी ने कहा कि तत्काल स्थल निरीक्षण कर मामले में कार्यवाही किया जायेगा।