न्यूजमुंगेलीस्वास्थ्यस्वास्थ्य विभाग

दुषित भोजन से बिगड़ी तबीयत :उल्टी-दस्त से 74 लोग हुए प्रभावित… स्वास्थ्य अमला ने किया उपचार

हरिपथ: मुंगेली, 13 अगस्त ग्राम नवागांव चीनू में दशगात्र के दौरान दूषित भोजन का सेवन करने से तबीयत गांव के 74 लोग प्रभावित पाए गए, जिसमें 45 पुरुष,16 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं।उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ने की सूचना मिलते ही कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल संज्ञान लेकर राहत एवं उपचार अभियान शुरू किया।

सीएमएचओ डॉ. शीला साहा ने बताया कि दशगात्र कार्यक्रम में भोजन करने वाले 10 लोगों को डायरिया की शिकायत होने पर स्वास्थ्य विभाग एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा तत्काल गांव में सभी घरों में भ्रमण कर परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यक दवाइयां एवं परामर्श दिया गया।

उन्होंने बताया कि दशगात्र कार्यक्रम में दूषित भोजन से गांव के 74 लोग प्रभावित पाए गए, जिसमें 45 पुरुष,16 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं।
सीएमएचओ ने बताया कि आर एम ए, आर एच ओ, सीएचओ एवं मितानिन दल सहित पूरा स्वास्थ्य अमला गांव में घर-घर जाकर सर्वे कर प्रभावित मरीजों की पहचान की और तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। प्रशासन की तत्परता से कोई भी गंभीर घटना नहीं हुई सभी की सभी की हालत सामान्य है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारी ने स्वयं मरीजों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ली और ग्रामीणों को उबला पानी पीने, हाथ धोने, ताजा भोजन करने तथा समय पर दवा लेने की सलाह दी।


डीपीएम  गिरीश कुर्रे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में 24×7 तैनात रहकर उचित निगरानी एवं उपचार के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मदद पहुंचाई जा सके।

error: Content is protected !!