गोंडखाम्हीछत्तीसगढ़जिला पंचायतन्यूजबोडतरा-कलाभाजपामुंगेली/लोरमीराजनीति

गाँव गली मोहल्ले के विकास एवं तरक्की के लिए रत्ना काठले ने किया जनसम्पर्क…

हरिपथलोरमी– जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 बोड़तरा कला से भाजपा के समर्थित प्रत्याशी रत्ना संजय काठले ने विभिन्न ग्रामो में ग्रामीणों स्व मिलकर जनसमर्थन जुटाने खेत मे काम कर रहे लोगो तक पहुँची।

रत्ना संजय काठले ने ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र गाँव ,गली ,सड़क एवं बिजली, पानी एवं मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जायेगा। ग्रामीणों के लिए एक नए सूचना केंद्र स्थापित करने जोर दिया जायेगा।जिससे उनको समस्याओं का सामना नही करना पड़े!

उन्होंने ग्राम बैजलपुर में आयोजित सतनाम अथर्वल ग्रंथ में शामिल होकर आशिर्वाद प्राप्त किया। ग्राम दाऊकापा में आयोजित  अखंड नवधा रामायण में शामिल होकर आशिर्वाद लिया।

रत्ना काठले ने बताया कि मेरी ताकत जनता का आशीर्वाद है। उन्होंने आप लोगो के उत्साह से मुझे ऊर्जा प्राप्त होती है। गाँव महिलाओं के साथ बुजुर्गों के समर्थन का आशीर्वाद मिलने नया आयाम स्थापित होंगे।

वे क्षेत्र के ग्राम पथर्रा, लंघवाटोला, पथर्री , नथेलापारा में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया।

error: Content is protected !!