वनांचल में आम पेड़ के नीचे जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने लगाया चौपाल, वनवासियों की समस्यायो का निराकरण कराने प्रतिबद्ध …

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 21 मई क्षेत्र के एटीआर के सुदूर वनांचल क्षेत्र के गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुये। उन्होंने वनवासियों को त्वरित निराकरण कराने भरोसा दिलाया।

उन्होंने पेड़ की छांव के नीचे चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी और संबंधित विभाग के अफसरों को तत्काल निराकरण या नियम अनुसार कार्रवाई के लिए समझाइश दी। लेखनी चंद्राकर ने भेंट मुलाकात के लिऐ ग्राम पंचायत छपरवा, बिंदावल, तिलाईडबरा, लमनी, अतरिया, रंजकि,बिरारपानी, छीरहुट्टी में वनवासी महिलाओं व पुरुषों से मिलकर हालचाल जाना एवं उनके समस्याओं से अवगत हुये। ग्रामीण से अवगत हो कर निराकरण व अधिनस्थ अधिकारियों को जल्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया जायेगा। उनके साथ क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अघन मरावी, हेमिन मंगेशकर जनपद सदस्य ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला यादव, रितु, बिंदु यादव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थिति रहे।
