
हरिपथ:पथरिया-16 सितंबर ग्राम पढ़ियाईन में 10 सितंबर को हुई घटना को लेकर परिजनों के साथ समाज के लोगो ने ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ अन्य धराये जोड़ने की मांग किए है। जल्द ही कार्यवाही नही गया तो पीड़ित परिजन 16 सितंबर को उग्र प्रदर्शन करने ज्ञापन में उल्लेख किया गया है।

ज्ञापन में घटना के संबंध में पीड़िता सविता रात्रे, पति बृज रात्रे ने बताया कि उनके ससुर चंदू रात्रे घर में बिजली बंद होने पर गांव के ही मिलाप साहू उर्फ मिथुन (पिता केवल साहू) और दिलहरण साहू (पिता शंकर साहू) को बिजली सुधारने बुलाए थे। बिजली सुधारने के बाद दोनों लोग चंदू रात्रे के साथ मोटरसाइकिल से पथरिया जाने की बात कहकर निकले। देर तक घर न लौटने पर परिजन ढूंढते रहे, लेकिन वे कहीं नहीं मिले।

इसी बीच ग्राम के सरपंच पति संतोष बघेल ने फोन पर सूचना दी कि चंदू रात्रे गंभीर हालत में गांव के पास पड़े हैं। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि चंदू रात्रे गंभीर रूप से घायल और बेहोश अवस्था में मिले। उन्हें पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनके सिर पर गंभीर चोटें पाई गईं!
परिजनों ने आरोप लगाया कि मिलाप साहू और दिलहरण साहू ने मिलकर चंदू रात्रे की हत्या करने का प्रयास किया और गंभीर अवस्था में छोड़कर भाग गए। जो जांच का विषय है। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने देर रात 3 बजे से 8 बजे तक लगातार आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग किये है।

परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन मामूली धाराएं लगाई गयी है, इस संबंध में नगर पंचायत पथरिया में चल रही बैठक के दौरान एसडीएम को भी जानकारी दी गई। वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी नवनीत पाटिल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार सहित अन्य सामिल है।
एसडीओपी नवनीत पाटिल ने बताया कि ग्राम पढ़ियाईन वाले मामले में अपराध दर्ज कर पीड़ित को जितनी चोट लगी थी,उसके हिसाब से पुलिस ने कार्यवाही किया है। पीड़ित की चोटे की गम्भीरता को देखते हुए 109 बीएनएस के तहत धारा को जोड़ा गया है। पुलिस मामले में विवेचना कर रही है।