विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के 07 युवाओं को मिलेगी शासकीय नौकरी…

हरिपथ न्यूज ◆मुंगेली 14 मार्च जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के 07 युवाओं को शासकीय नौकरी मिलेगी। राज्य शासन द्वारा सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए विशेष पिछड़ी जनजातियों को सामाजिक उत्थान की दिशा में इन वर्ग के पढ़े लिखे युवक-युवतियों को चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग शासकीय नौकरी में सीधी भर्ती दी जा रही है। इसी कड़़ी में कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज 07 शिक्षित बैगा युवाओं को उनके योग्यतानुसार शासकीय सेवा में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति हेतु अनुमोदन किया है।
शासन कि निर्देशानुसार कलेक्टर ने इससे पहले भी विशेष पहल करते हुए माह अगस्त में 10 बैगा युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया था। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा को सीधी भर्ती के तहत जिले में विभिन्न विभागों के स्वीकृति पद के विरूद्ध रिक्त चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति हेतु निर्देश दिये गये थे। जिला स्तरीय समिति की बैठक के पश्चात कलेक्टर ने 07 पदों पर अनुमोदन किया है। 07 पदों में 06 पद शिक्षा विभाग व 01 पद जिला कार्यालय के लिए किया जाएगा।