चुनावछत्तीसगढ़नगरी निकायन्यूजभाजपामुंगेली/लोरमीराजनीति

लोरमी नगर पालिका चुनाव-कांग्रेस के दो पार्षद प्रत्याशीयो ने  मैदान छोडा! वार्ड 10 एवं 17 में भाजपा के निर्विरोध पार्षद बनेंगे! आठ पार्षद प्रत्याशीयो ने नाम वापसी लिए।

हरिपथलोरमी-31 जनवरी नगर पालिका चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिवस एसडीएम कार्यालय में संविक्षा के पश्चात् 3 अध्यक्ष प्रत्याशियों सहित 48 पार्षद प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल किया था।नगर पालिका के वार्ड नंबर 10 से धारणी पुरुषोत्तम राठौर एवम् 17 भीखम शिव शंकर यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित होंगे। नाम वापसी पश्चात् वर्तमान में 3 अध्यक्ष प्रत्याशियों सहित कुल 16 वार्डो में 38 पार्षद प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे।

मिली जानकारी के अनुसार नाम वापसी के अंतिम दिवस 31जनवरी  दोपहर 3:00 बजे तक 5 पार्षद (रूखमणि श्रीवास पति सुरेश श्रीवास वार्ड नंबर 02 , गनेश साहू पिता विष्णु साहू वार्ड नंबर 05, थानुराम बघेल पिता जगनू राम बघेल वार्ड नंबर 06 , शुभम् ध्रुव पिता सुखदेव ध्रुव वार्ड नंबर 07, बुधराम निषाद पिता चैतराम निषाद वार्ड नंबर 08 , अजय सिंह राठौर पिता गोकुल राठौर वार्ड नंबर 10 , रमेश कुमार राजपूत पिता गोरेलाल राजपूत वार्ड नंबर 12 , दुर्गा रजक पिता रामजी रजक वार्ड नंबर 17) प्रत्याशियों द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर अजीत पुजारी के समक्ष उपस्थित होकर अभ्यर्थी द्वारा स्वयं नाम वापसी लिया गया। 

गौरतलब है,कि 17 नम्बर वार्ड तुलसाघाट से भाजपा से पूर्व सरपंच शिवशंकर यादव को मैदान में उतारा था,तो वही कांगेस ने पूर्व पार्षद दुर्गा गोलू रजक मैदान में था,चूंकि दुर्गा गोलू रजक अपना नाम वापसी लेने के बाद यहाँ से निर्विरोध शिवशंकर  आएँगे।

धारणी देवी राजपूत

वही वार्ड 10 से रमेश राजपूत कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी थे,जो नाम वापसी के बाद वहाँ से भाजपा के धारणी देवी राजपूत निर्विरोध पार्षद के दावेदार होंगे।

भीखम शिवशंकर यादव

डैमेज कंट्रोल-उसी प्रकार भाजपा से बागी होकर  रूखमणि श्रीवास पति सुरेश श्रीवास वार्ड नंबर 2 से निर्दलीय के रूप में नामंकन भरे थे,जो नाम वापसी लेने से एक प्रकार से डैमेज कंट्रोल करने में कामयाबी मिली है। कुल आठ लोगो ने पार्षद पद के प्रत्यासीयो ने नाम वापसी लिए है।

सहायक रिटर्निंग अफसर चन्द्रप्रकाश सोनी ने बताया कि दो निर्विरोध होने से वे प्रत्याशी नहीं कहलाएंगे बल्कि 38 पार्षद प्रत्याशी कहलाएंगे। वार्ड नंबर 10 से धारणी पुरुषोत्तम राठौर एवम् वार्ड 17 से भीखम शिव शंकर यादव निर्विरोध होंगे।

error: Content is protected !!