पुलिस ने महिला से 9 लीटर अवैध शराब जप्त कर किया गिरफ्तार…

हरिपथ:बिलासपुर– 15 नवम्बर थाना कोनी का अवैध शराब पर प्रहार आरोपिया से कुल 09 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1800 रू जप्त कर आरोपी कुंती लोनिया पति स्वर्गीय दिनेश लोनिया उम्र 27 वर्ष निवासी स्टेशन पर घुटकू थाना कोनी जिला बिलासपुर को अपराध क्रमांक 551/25
धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने विवरण बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध शराब का धंधा करने वाले एवं खरीदी बिक्री करने वालों के ऊपर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश दिए गया हैं जिसके अनुक्रम में दिनांक 15/11/2025 को थाना कोनी क्षेत्र के स्टेशनपारा घुटकू की रहने वाली एक महिला कुंती लोनिया अपने घर के आंगन में शराब रखकर बिक्री हेतु रखी है कि मुखबिर सूचना पर कोनी पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंच रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही में कुंती लोनिया अपने आंगन में शराब रखकर बिक्री करने हेतु रखी मिली तलाशी लेने पर कुंती लोनिया के कब्जे से 9 लीटर अवैध हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब मिला जिसे समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपिया कुंती लोनिया का कृत्य 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।



