भोपाल की टीम ने मैच जीता, दर्शक देर रात मैदान में झुमते रहे

हरिपथ न्यूज लोरमी–17 फ़रवरी नगर के हाईस्कूल मैदान में रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट मैच के फाइनल भोपाल की टीम ने खिताब अपने नाम किया। मध्यप्रदेश भोपाल की टीम ने 10 ओव्हर में 120 स्कोर खड़ा किया जिसको पीछा करते हुऐ छत्तीसगढ़ भिलाई की टीम ने 70 रन में सिमट गयी। भोपाल की टीम विजेता व भिलाई की टीम उपविजेता रही।


गुरुवार के रात हाईस्कूल मैदान में खेले गए फाइनल मैच में भोपाल की टीम विजयी रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेश पांडये व धर्मजीत सिंह विधायक ने 3 लाख नगद शील्ड व उपविजेता भिलाई की टीम को 1 लाख 51 हजार व शील्ड प्रदान किये।
इस अवसर पर शैलेश पांडे ने कहा कि क्रिकेट में हार जीत लगा रहता है,दो टीम खेल रही है,तो कोई एक ही विजय मिलेगी। हारने वाली टीम को सबक लेकर अपनी कमियों को दूर करने का अवसर प्रदान करता है।
धर्मजीत ने कहा कि इस खेल मैदान को सवारने में कोई कसर नही छोडेंगे, आने वाले समय मे बेहतर करने कार्य करेंगे। उन्होंने जितने वाले टीम को बधाई दिये। आयोजन टीम को प्रशंसा किये।
भोपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी किया जिसमें 10 ओह्वर में 120 रन बनाये जवाबी मुकाबले भिलाई की टीम ने 70 रन में सिमट गई।
खिताबी विजेता–सारिक तारिक इलेवन भोपाल विजेता
बालाजी भिलाई उपविजेता
खिलाड़ीयो में बरसा ईनाम–केप बेस्ट बल्लेबाज-अजीम लाला भोपाल
पर्पल केप बेस्ट बॉलर-सरोस भोपाल
बेस्ट विकेट कीपर-वेदांत भिलाई
बेस्ट फील्डर-निखिल चंदेला के के इलेवन कबीरधाम
फाइनल मैन आफ द मैच-दिलीप बिंझवा भोपाल
मैन आफ द सीरीज- वैभव साहू भिलाई
बेस्ट दर्शक-बहादुर सिंह यादव लोरमी–क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3 लाख एक नगद, दूसरा 1 लाख 51 हजार, मैन आफ द सीरीज 35 हजार व बेस्ट,कीपर, फील्डर, मैन आफ मैच, शतक के लिये 51 सौ नगद व शील्ड सहित अर्द्ध शतक के लिये 21सौ नगद पुरुस्कार दिया गया।
क्रिकेट चैंपियनशीप जिसमे 32 टिमो ने हिस्सा लिये, इस फाइनल मैच में आयोजन मे विभिन्न अतिथि मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले, मुंगेली नगर पंचायत अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, भाजपा नेत्री शीलू स्वप्निल साहू, जनपद उपाध्यक्ष खुशबु आदित्य वैष्णव, नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, पवन कुमार अग्रवाल, समाजसेवी सैय्यद असगर अली, राकेश छाबड़ा विधायक प्रतिनिधि, विस्वाश दुबे सहित अन्य सामिल है। मंच संचालन नितेश पाठक ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिन सलूजा, साजिद खान, चंकी दुबे, दीपक कश्यप, अंशुमान दुबे, विराट शुक्ला, अभिषेक कश्यप, दीपक प्रजापति, भूपेंद्र वैष्णव सहित अन्य शामिल है।
