अवैध भंडारणकार्यवाहीखाद्य विभागधानन्यूजलोरमी

दो दिन में मंडी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़े अवैध 220 क्विंटल धान….

हरिपथ:लोरमी-7 नवम्बर खाद्य एवं मंडी के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में दो दिन में अवैध धान की भंडारण करने वाले व्यपारियो से 220 क्विंटल धान मंडी अधिनियम के तहत जप्त कर कार्यवाही किया।

कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य शाखा एवं मंडी के संयुक्त टीम ने 5 नवंबर को दबिश देकर ग्राम डोंगरिया में रंगनाथ श्रीवास के यहां से 50 क्विंटल अवैध जप्त किया।ग्राम सारधा में संजय फ़ूड ग्रेन्स के यहां से 150 क्विंटल अवैध धान मंडी अधिनियम के तहत जप्त किया गया। 7 नवंबर को रामगोपाल साहू पिता अमोद साहू ग्राम सारधा से 20 क्विंटल अवैध जप्त किया है। टीम ने कुल बीते दो दिनों में 220 क्विंटल धान जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत जप्त किया गया।

error: Content is protected !!
Latest