केशरवानी वैश्य समाज ने शोभा यात्रा निकालकर मनाया महर्षि कश्यप जयंती…

हरिपथ ~लोरमी– 2 अक्टूबर नगर केशरवानी वैश्य समाज के द्वारा महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकालकर स्थानीय सीता पैलेस में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए।

सर्वप्रथम कुलगोत्राचार्य श्री कश्यप मुनी के तैल्य चित्र की पूजा अर्चना कर समाज के अतिथियो द्वारा प्रारंभ की गई। रथ में महर्षि कश्यप की वेशभूषा में बिठाकर नगर के मानस मंच से पुराना बस स्टैंड, मुंगेली चौक, फव्वारा चौक वापस रानीगांव से पुनः गन्तव्य स्थान पर पहुँची। इस दौरान जगह जगह समाज के लोगो द्वारा शोभा यात्रा का आतिशीबाजी एवं फूलमाला से स्वागत किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक केशरवानी ने कहा कि समाज आज तरक्की कर रहा है। समाज मे कमजोर तबके के सहायता के लिये केशरवानी वेलफेयर समिति का गठन किया गया है। जो समाज हित मे कार्य कर रही। आप सभी समाज हित मे संगठित होकर कार्य करें। उंन्होने समाज के जमीन आबंटन के बाद भवन के लिये राशि भी प्रदान करने की आस्वाशन दिया।
सभा को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वेलफेयर के समन्वयक रत्नमणी केशरवानी, प्रदेश महामंत्री नीलेश गुप्ता ने संबोधित किया।

इससे पहले बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पलक, आर्य, प्रथाना , दृष्टि, मिनाक्षी, रसिका, स्कंध, अनसुल, वेद, युवराज, वेद, आँचल, रुचि, पलक, साक्षि प्रस्तुत किया गया , जिनको समाज के वरिष्ठ ने पुरस्कृत किये।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कृष्ण कुमार केशरवानी, देवेंद्र केशरवानी, रोहित केशवानी, राजेश गुप्ता , कृष्ण कुमार सारंगढ़, श्याम सुंदर केशरवानी, काशी प्रसाद गुप्ता चिरमिरी, रामकुमार केशरवानी, मिथलेश केशरवानी, छेदी लाल गुप्ता, नत्थू लाल केशरवानी, तुलाराम गुप्ता, शिवकुमार केशरवानी, संजय रानू केशरवानी, वीरेंद्र गुप्ता, नूतन गुप्ता , सुभाष गुप्ता, अमित गुप्ता, बलराम केसरवानी, विष्णु केशरवानी रहे।

कार्यक्रम में मंच संचालन सचिव परमेश्वर गुप्ता, आनंद गुप्ता , मंजूलता केशरवानी ने एवं आभार नगर सभा के अध्यक्ष परमानन्द केशरवानी ने किया।

इस अवसर पर मनोज केशरवानी, सन्दीप केशरवानी, श्रवण गुप्ता, विकास केशरवानी, धर्मेश केशरवानी, लक्ष्मी गुप्ता, महाबीर केशरवानी,मुकेश केशरवानी, राकेश गुप्ता, सन्तोष केशरवानी, अक्कू केशरवानी, देंवेंद्र केशरवानी, सौरभ गुप्ता, राहुल केशरवानी, कवि केशरवानी, कृष्ण कुमार गुप्ता, आनंद, नागेश गुप्ता, अमन केशरवानी, नीरज केशरवानी , पुरुषोत्तम गुप्ता, नन्दकिशोर गुप्ता, बाबूलाल गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, सन्नी गुप्ता, विनोद गुप्ता, विष्णु गुप्ता, महिला सभा के अध्यक्ष पूजा गुप्ता, कविता केशरवानी , सत्यभामा गुप्ता, विजयलक्ष्मी केशरवानी, स्वेता केशरवानी, शारदा केशरवानी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं ,पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहें।
