झण्डे को लेकर घेराव! पुलिस ने 6 असमाजिक तत्वों को हिरासत में लेकर मामला शान्त कराया…
डिंडोरी में झंडा तोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया! पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हिरासत में लेकर मामला शांत कराया…
हरिपथ–लोरमी– 27 जनवरी चिल्फ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत डिंडौरी चौकी ग्राम में कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा भगवा झंडा को तोड़कर फेंकने पर नाराज ग्रामीणों ने चौकी का धेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने चौकी के सामने बैठे रहे,जिसके बाद पुलिस ने 6 असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया और मामला शान्त कराया।
शुक्रवार की बीती रात डिंडोरी बाजार में कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा डीजे के ऊपर बैठे दुकान व घरों में भगवा झंडा को निकालकर तोड़कर से फेंकने जैसे दृश्य एक सीसीटीवी में कैद हो गया। बताया जा रहा है,की रात में समझाईस के बाद पक्षों को चले गए । सुबह जब ग्रामीणों ने झंडा फेंकने जैसे सीसीटीवी के फुटेज वीडियो को वायरल होने के बाद मामला उग्र हो गया।
फुटेज सामने आने के बाद नाराज ग्रामीणों ने गांव में विरोध प्रदर्शन करने लगे, इसके बाद पूरे क्षेत्र के लोग गांव में इकट्ठा हो गए और आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर डिंडोरी चौकी में के सामने बैठ गए।
बताया जा रहा है, कि पुलिस इस मामले में 6 आरोपी को विरासत में लिया है? ग्रामीणों ने बताया आरोपियों की संख्या लगभग 7से 8 है, जिनके खिलाफ कार्यवाही पर प्रदर्शनकारी अड़े रहे,फिलहाल पुलिस भीड़ को खदेड़ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों पुलिस एवं एसडीएम ने समझाईस देकर मामला शांत कराया।
क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय केसरवानी ने बताया कि नशे के हालत में कुछ लोगो ने झंडे निकाल कर तोडफोड़ किया था,जिनके खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर रही है,लोग किसी अफवाह में नही आये माहौल शांतिपूर्ण है।
एसडीएम प्रवीण तिवारी ने बताया की मामला शांतिपूर्ण है। 6 सामाजिक तत्वों को हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है, लोगों से अपील शांति बनाए रखें ।
चिल्फ़ी थाना प्रभारी सत्येंद्र पूरी गोस्वामी ने बताया कि 6 लोगो की हिरासत लेकर प्रतिबंधात्तमक कार्यवाही किया जा जा रहा है। स्थिति शान्ति पूर्ण है।