पुलिस ने तीन पीड़ितों को लौटाया कुल 187934 रूपये।
टेलीग्राम एप पर फर्जी लिंक भेजकर पैसे इन्वेस्ट कर लाभ लेने का झांसा देकर, आनलाईन गेमिंग एप में पेसे डबल करने का झांसा देकर तथा एसबीआई कस्टमर केयर अधिकारी का नंबर सर्च करने का झांसा देकर राशि की गई थी ठगी।
हरिपथ– मुंगेली– 17 जनवरी आवेदकों द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने के पश्चात साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल कर एवं वेबसाईट cybercrime.gov.in में लॉगिन कर ठगी के संबंध में ऑनलाईन शिकायत दर्ज कराया गया, जिससे उनकी ठगी की कुल राशि 4,53,577 रूपये में से 1,87,934 रूपये होल्ड करायी जा सकी। साइबर सेल मुंगेली को ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से शिकायत प्राप्त होने पर प्रार्थियों को कार्यालय बुलाकर होल्ड राशि की वापसी के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गयी तथा शिकायत जांच प्रतिवेदन माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्टेट मुंगेली को प्रस्तुत किया गया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा होल्ड राशि आवेदक के बैंक खाते में वापस सुपुर्द किये जाने हेतु आदेशित किया गया।
तत्पश्चात साइबर सेल द्वारा संबंधित बैंक/पेमेंट गेटवे नोडल अधिकारी से मेल के माध्यम से संवाद कर होल्ड राशि (1) सावन डडसेना, निवासी वार्ड क्रमांक 05 लोरमी, थाना लोरमी – ठगी की कुल रकम 2,87,000 रूपये, (वापस करायी गयी रकम 81,363 रू.) (2) अक्षय लहरे, निवासी पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड दाऊपारा मुंगेली,
थाना मुंगेली – ठगी की कुल रकम 66,577 रूपये, (वापस करायी गयी रकम 46,571 रू.) एवं (3) कमलेश कुमार कर्माकर, निवासी ग्राम मोहतरा कुर्मी, थाना लालपुर – ठगी की कुल रकम 100,000 रूपये, (वापस करायी गयी रकम 60,000 रू.) इस प्रकार कुल 187934 रूपये आवेदकों के खाते में वापस स्थानांतरित करायी गयी.उक्त कार्यवाही में साइबर सेल से प्र.आर. रवि कुमार जांगड़े, आर. अब्दुल रियाज़, रामकिशोर कश्यप की महत्वपूर्ण रही।