Crime/policeछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमी
नाबालिका को भगाने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…


हरिपथ–लोरमी-13 जनवरी नाबालिक को भगाकर ले जाने वाले आरोपी से पुलिस ने नाबालिका बालिका को दस्याब कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।
प्रार्थी धनसर पात्रे की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद किया गया था जिसमें प्रार्थी ने यह बतलाया था कि उसकी नाबालिक अबोध बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भाग ले गया था उसे समय उसने संदेह पर आरोपी संदीप खंडे पर शंका जाहिर किया था।
पुलिस ने पतासाजी के दौरान 11 जनवरी को नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर उसके साथ हुई घटना जो उसने कथन में उसने बतलाई उसपर अन्य धारा के साथ 4 , 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया तथा आरोपी संदीप खंडे को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश पर अप जेल भेजा गया।















