क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर

अतुल्य चाय दुकान संचालक के मकान में 40 हजार की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

हरिपथ:बिलासपुर-20 नवम्बर पुलिस ने अमृतुल्य चाय दुकान संचालक के मकान से 40 हजार नगदी रकम चोरी करने वाला आरोपी के कब्जे से चोरी किये रकम मे से 1500रू. बरामद कर  आरोपी:-गणेश यादव पिता भरत यादव उम्र 24 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर, हाल मुकाम ईरानी चौक चांटीडीह थाना – सरकंडा जिला – बिलासपुर को अप.क्र. – 1601/2025, धारा – 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।


पुलिस मामले का खुलासा करते हुए मामले का संक्षिप्त विवरण बताय कि गणेश यादव पिता अर्जून यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बरेला थाना तखतपुर बिलासपुर हा.मु. हनु ट्रेडर्स नूतन चौक सरकण्डा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.11.2025 के सुबह करीब 07.30 बजे अपने किराये के मकान में ताला लगाकर चाय दुकान चला गया था, सुबह करीब 11.30 बजे नहाने के लिए वापस अपने मकान पर आया तो देखा कि रूम का बाहर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा हुआ था, बैग का चैन खुला था जिसे देखा तो बैग में रखे नगदी रकम 40000रू. नहीं था, आसपास पता तलाश करने पर कोई भी नहीं दिखा, कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैग में रखे नगदी रकम 40000रू. को चोरी कर ले गया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मंे लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था।

19 नवम्बर  को मुखबीर से सूचना मिला कि एक लड़का संदिग्ध रूप से घूम रहा है और अनाप-शनाप पैसे खर्च कर अमीरी दिखा है, मुखबीर की उक्त सूचना पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये, जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (शहर) बिलासपुर  राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईन/सरकंडा)  निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया।

जिनके द्वारा  सरकण्डा में संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम गणेश यादव निवासी राजकिशोर नगर सरकण्डा का बताया, जिसे पैसा खर्च करने के संबंध में पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा, जिसे सख्ती से पूछने पर प्रार्थी के घर से नगदी रकम 40000रू. चोरी करना स्वीकार करते हुये पैसे खर्च कर होना बताते हुये नगद 1500रू. बरामद कराया, जिसे जप्त कर आरोपी गणेश यादव को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Latest