अवैध शराबक्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमी

लोरमी क्षेत्र में अवैध रूप से 104 पाँव कुल 18.720 लीटर देशी प्लेन शराब बाईक में परिवहन  करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा  जेल….

हरिपथलोरमी-19 जनवरी आरोपी हेमचंद भास्कर के बब्जे से 18.720 बल्क लीटर अवैध देशी प्लेन शराब मोसा क सीजी 28 क्यू 1585 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 25/25 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध पंजीबद्ध किया गया

मुखबीर सूचना मिला की 01 व्यक्ति मोटर सायकल सीजी 28 क्यू 1585 मे अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर ग्राम गुरूवाईनडबरी. लालपुर. से औराबांधा हडगांव की तरफ परिवहन करते आने वाले है, सूचना तस्दीक पर स्टाफ एंव गवाहों के रवाना होकर ग्राम औराबांधा नहर रोड पर घेराबंदी कर सामने से आ रही मोसा क्र. सीजी 28 क्यू 1585_को रोककर आरोपी हेमचंद भास्कर पिता शिवदयाल उम्र 30 साल साकिन गुरूवाईनडबरी के कब्जे से 18.720 लीटर अवैध देशी प्लेन शराब किमती 9360 एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल किमती 50000 रूपय को जप्त कर कब्जा में  लिया गया।

गौरतलब है,की आबकारी विभाग के निरंकुशता के चलते क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की बिक्री हो रही है,जिस पर विभाग का लगाम नही है,अलबत्ता पुलिस विभाग की अवैध शराब पकड़कर एक प्रकार से सामने वालो को आइना दिखा रही?यह बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है!

पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल (IPS) के आदेशानुसार एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल के मार्गदर्शन मे एवं  उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धिरही लोरमी के निर्देशन मे थाना लोरमी क्षेत्र में अवैध जुआ सटटा शराब बिक्री एवं शराब परिवहन पर कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश के तारतम्य में  को जरिये।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव थाना प्रभारी , बालीराम ध्रुव, शेषनारायण कश्यप आर.पवन गंधर्व, नागेश साहू, धर्मेंद्र यादव, युगलकिशोर, कवि टोप्पो, रेखाराम नेताम की अहम भूमिका रही।

error: Content is protected !!